PM मोदी के बाद ये राजनेता हैं सबसे लोकप्रिय, शाह और सुषमा को भी पछाड़ा

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से लेकर भाजपा के सभी बड़े नेता फेसबुक और ट्विटर जैसे सोशल प्लेटफार्म पर खूब एक्टिव रहते हैं। जहां मोदी ट्विटर फॉलोअर्स की संख्या के मामले में दुनिया की तीसरी बड़ी शख्सियत हैं तो वहीं केंद्रीय मंत्री अरुण जेतली ट्विटर पर सबसे लोकप्रिय नेता बन गए हैं। उनके फॉलोअर्स की संख्या 13 मीलियन (एक करोड़ 30 लाख) से अधिक हो गई है।

जेतली पिछले काफी समय से अपने स्वस्थ को लेकर परेशान हैं। अभी हाल ही में उन्होंने किडनी ट्रांसप्लांट का ऑपरेशन करवाया। उनके स्वास्थ्य को देखते हुए मोदी सरकार ने वित्त मंत्रालस की जिम्मेदारी पियूष गोयल को सौंप दी। हालांकि राजनीति से दूर रहने के बावजूद अरुण जेतली सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। वह ट्वीट और ब्लॉग के जरिए विपक्ष पर निशाना साधते रहे हैं। इस बीच ट्विटर पर उनके फॉलोअर्स की संख्या में भी जबरदस्त इजाफा हो गया है।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ट्विटर फॉलोअर की संख्या के मामले में दुनिया की तीसरी बड़ी शख्सियत हैं। उनसे अधिक फॉलोअर पोप फ्रांसिस और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हैं। ट्विटर पर ट्रंप के 53 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। इसके बाद वेटिकन सिटी के पोप फ्रांसिस का नंबर आता है जिसके 4.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं। वहीं इसमें भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तीसरा स्थान है।

वहीं सोशल मीडिया पर कई नामचीन हस्तियों के फॉलोअर्स की संख्या तेजी से घट रही है। ताजा आकड़ों के मुताबिक विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के 74,132 फॉलोवर्स कम हुए हैं। वहीं अरविंद केजरीवाल के 92 हजार फॉलोअर्स ने उन्हें फॉलो करना बंद कर दिया है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के 17 हजार फॉलोअर घटे हैं। अखिलेश यादव के 22 हजार फॉलोअर कम हुए हैं। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने भी 33 हजार फॉलोअर गंवाएं हैं। शाह के फिलहाल सवा करोड़ फॉलोअर हैं।

  • Related Posts

    रायपुर : उद्योग मंत्री के प्रयासों से कोरबा में बिछेगा सड़कों का जाल, बजट में सौगातों की बौछार

    रायपुर कोरबा शहर समेत जिले को विकसित बनाने के क्रम में वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के सशक्त प्रयासों से 150 से अधिक सड़क परियोजना, सिंचाई परियोजना,…

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन प्रशासन ने सभी संबंधित लोगों से निर्धारित तिथि व समय पर…