कांग्रेस को मध्यप्रदेश में कदम नहीं जमाने देना है : शिवराज

दमोह.मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दमोह जिले के पटेरा और हटा में बुधवार को जनआशीर्वाद यात्रा शुरू की। उन्हाेंने कहा कि कांग्रेस ने 60 साल में कोई विकास नहीं किया। सालों से कांग्रेस नारा लगाती रही, गरीबी हटाओ। इंदिरा गांधी और राजीव गांधी ने अभियान चलाया, मगर गरीबी नहीं हट पाई, वे स्वयं ही हट गए। मप्र में कांग्रेसियों को कदम नहीं जमाने देना है।

उन्हाेंने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि राहुल की बात क्या करूं। अमर्यादित आचरण वाले हैं। कैसा कांग्रेस को अध्यक्ष मिला है, सोच कर तरस आता है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी लोकसभा की बहस में प्रधानमंत्री के गले में जबरन नाटकीय ढंग से लिपट गए। उनके दिल और दिमाग में क्या था, वह बाहर आ गया। एक नेता ने अंगूठा उठाया, पूरे देश ने तुम्हारी आंखों के इशारे को देखा। अमर्यादित आचरण करने वाली यह कांग्रेस देश की कहां गरीबी हटा पाई। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम गरीबी हटाने के लिए निकले हैं और गरीबी खत्म करके ही दम लेंगे। इन कांग्रेसियों ने कोई काम नहीं किया।

छतरपुर जिले में आज पहुंचेगी यात्रा:यात्रा गुरुवार को पन्ना से छतरपुर जिले में सुबह 11.30 बजे जिले में पहुंचेगी। महाराजपुर में सभा के बाद समाप्त होगी। शाम 6 बजे मुख्यमंत्री स्टेट प्लेन से भोपाल रवाना होंगे।

पंडाल छोटा पड़ा तो बारिश में छतरी लेकर सीएम का भाषण सुनते रहे लोग:जनआशीर्वाद यात्रा के दौरान बुधवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान हटा पहुंचे। तेज बारिश से बचने के लिए बड़ा पंडाल लगा था, पर भीड़ ज्यादा होने के कारण लोग छतरी लेकर सीएम को सुनने के लिए बारिश में भी डटे रहे। मुख्यमंत्री भी देखकर हैरान रह गए। उन्होंने कहा कि मैं आपको प्रणाम करता हूं।

  • Related Posts

    अमृतसर में तीस किलो हेरोइन बरामद, एक गिरफ्तार

    पंजाब में अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने सीमा पार से तस्करी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए एक ड्रग तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से एक कार के…

    भारत की ‘एक्ट ईस्ट’ और थाईलैंड की ‘एक्ट वेस्ट’ नीति पारस्परिक समृद्धि को बढ़ावा देती हैं: मोदी

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत और थाईलैंड के बीच कई क्षेत्रों में जीवंत साझेदारी पर जोर देते हुए कहा कि भारत की ‘एक्ट ईस्ट’ नीति और थाईलैंड की ‘एक्ट वेस्ट’…