मध्यप्रदेश में बनेगा पान विकास निगम : शिवराज

छतरपुर : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में पान विकास निगम की स्थापना की जाएगी। सीएम ने गत देर रात जिले के महाराजपुर में जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान एक सभा में इस बात की घोषणा करते हुए कहा कि पान किसानों की लंबी मांग के चलते प्रदेश में पान विकास निगम की स्थापना की जाएगी।

उन्होंने कहा कि महाराजपुर में आईटीआई कॉलेज भी खोला जाएगा। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के शासन में जहां प्रदेश की सड़कों में गड्ढे ही गड्ढे थे, वहीं अब प्रदेश की सड़कें बहुत अच्छी हैं। इसके पहले जिले के चंदला में मंच से उतरते समय असंतुलित होने के कारण मुख्यमंत्री का पैर हल्के से फिसल गया।

हालांकि सुरक्षाकर्मियों और पार्टी कार्यकर्ताओं की मुस्तैदी के चलते कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। मुख्यमंत्री के मंच से उतरने के दौरान वहां पर्याप्त प्रकाश नहीं था, जिसके चलते उनका पैर असंतुलित हो गया।

  • Related Posts

    एमपी के 5 लाख कर्मचारियों का 9 साल बाद होगा प्रमोशन, एक लाख कर्मचारी इंतजार में रिटायर हुए, अब तीन क्राइटेरिया बनाए

    भोपाल मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 14 मार्च को विधानसभा में ये बयान दिया था। इसके साथ ही सीएम ने संकेत दिए हैं कि जल्द ही कर्मचारियों के…

    सुंदरलाल पटवा राष्ट्रीय प्रबंधन संस्थान के निर्माणाधीन भवन का काम तेज गति से

    भोपाल नगरीय विकास एवं आवास विभाग द्वारा भोपाल के भौंरी में 45 करोड़ रुपये लागत से सुंदरलाल पटवा राष्ट्रीय प्रबंधन संस्थान भवन निर्माण का कार्य तेजी से किया जा रहा…