बर्थडे स्पेशल: 82 साल के हुए क्रिकेट में पहली बार 6 गेंद पर 6 छक्के जड़ने वाले गैरी सोबर्स

नई दिल्ली । गैरी सोबर्स अगर कोई क्रिकेट का फैन है तो इस नाम से जरूर वाकिफ होगा। विजडन के सदी के सर्वश्रेष्ठ पांच बल्लेबाजों में शुमार वेस्टइंडीज के गैरी सोबर्स का आज यानी 28 जलाई को 82वां जन्मदिन है। सोबर्स उस टीम में सबसे अच्छे खिलाड़ी माने गए जब उनके ग्यारह के ग्यारह खिलाड़ी ही स्टार होते थे। इस खिलाड़ी की सबसे बड़ी खासियत ये थी कि इन्होंने ना केवल बल्ले से कमाल किया बल्कि गेंद से भी खूब धमाल किया। सोबर्स का जन्म 28 जुलाई 1936 को बाराबडोस में हुआ था।

सोबर्स ने ना जाने कितने हारे हुए मैचों को अपने दम पर जिताया था। टेस्ट में उस वक्त 57 से ज्यादा की औसत दर्शाती है कि वह किस तरह के बल्लेबाज थे। गेंद से साथ भी वह कभी चाइनामैन तो कभी मीडियम पेस गेंदबाजी कर लेते थे।

पाकिस्तान के खिलाफ 365 रन की पारी खेल बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

सोबर्स ने साल 1958 में केवल 21 साल की उम्र में अपने पहले ही शतक को (रिकॉर्ड 365 रन) तिहरे शतक में तब्दील किया था। पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई उनकी ये पारी उस वक्त वर्ल्ड रिकॉर्ड थी। इससे पहले किसी बल्लेबाज ने एक पारी में इतने रन नहीं बनाए थे। सोबर्स के इस रिकॉर्ड को ब्रायन लारा ने तोड़ा था, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 375 रन की पारी खेली थी।

इसके बाद सोबर्स का जलवा देखने को मिला साल 1966 में, जब उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ तीन शतक और एक अर्धशतक लगाने के साथ 20 विकेट भी चटकाए थे। उनके इस प्रदर्शन की बदौलत वेस्टइंडीज सीरीज जीतने में सफल रहा।

जब सोबर्स ने 6 गेंद पर जड़े 6 छक्के

इसके बाद साल 1968 में उन्होंने एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया जो कभी नहीं टूट सकता, ऐसा कारनामा क्रिकेट के मैदान पर इससे पहले कभी हुआ भी नहीं था। सोबर्स ने इंग्लिश काउंटी में नॉटिंघमशायर की ओर से खेलते हुए ग्लेमॉर्गन के मैल्कम नैश के ओवर की 6 गेंदों पर 6 छक्के जड़े। इसके बाद 1985 में भारत के रवि शास्त्री ने रणजी ट्रॉफी में बड़ौदा के तिलकराज की 6 गेंद पर 6 छक्के जड़े थे।

इंटरनेशनल क्रिकेट में पहली बार ये कारनाम साउथ अफ्रीका के हर्षेल गिब्स ने किया था। गिब्स ने साल 2007 के वर्ल्डकप में नीदरलैंड के खिलाफ ये कारनामा किया था। वहीं टी-20 में ये रिकॉर्ड भारत के युवराज के नाम है। इस खिलाड़ी ने साउथ अफ्रीका में हुए पहले टी-20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ ये कारनामा किया था।

सोबर्स ने साल 1974 में क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला किया। उन्होंने अपने करियर में 93 टेस्ट में 57.78 की औसत से 8032 रन बनाए हैं, टेस्ट में उनके नाम 26 शतक और 30 अर्धशतक शामिल है। वहीं इसके अलावा वह 235 विकेट लेने में सफल रहे।

  • Related Posts

    रायपुर : उद्योग मंत्री के प्रयासों से कोरबा में बिछेगा सड़कों का जाल, बजट में सौगातों की बौछार

    रायपुर कोरबा शहर समेत जिले को विकसित बनाने के क्रम में वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के सशक्त प्रयासों से 150 से अधिक सड़क परियोजना, सिंचाई परियोजना,…

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन प्रशासन ने सभी संबंधित लोगों से निर्धारित तिथि व समय पर…