कांग्रेस बोली- सीएम को घोषणाएं करने से रोकें, भाजपा ने दिया ऐसा जवाब

भोपाल । मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले मतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशन के मौके पर मंगलवार को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में राजनीतिक दलों की बैठक हुई। इसमें कांग्रेस ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जन आशीर्वाद यात्रा का मुद्दा उठाया। कांग्रेस प्रवक्ता जेपी धनोपिया ने कहा कि शासकीय खर्च पर यात्रा हो रही है। इसमें प्रशासनिक मशीनरी का इस्तेमाल भाजपा के लिए हो रहा है। इसे रोका जाए और लगातार घोषणाएं की जा रही हैं।

वहीं, भाजपा के शांतिलाल लोढ़ा ने इसे नकारते हुए कहा कि जनता का पैसा जनता पर खर्च किया जा रहा है। इसका सरकार को अधिकार है। यात्रा क्यों रोकी जाए और इस पर खर्च सरकार नहीं, भाजपा कर रही है।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वीएल कांताराव ने यहां मतदाता सूची और चुनाव की अन्य तैयारियों के बारे में जानकारी दी। इस दौरान वीवीपैट का प्रदर्शन भी किया गया। यहां कैलाश मिश्रा से वोट डालने के लिए कहा गया तो उन्होंने कहा कि इस व्यवस्था पर हमारा बिल्कुल भी भरोसा नहीं है।

  • Related Posts

    रणजीत हनुमान मंदिर में राम नवमी और हनुमान जन्मोत्सव की तैयारी शुरू

    इंदौर इंदौर के रणजीत हनुमान मंदिर में राम नवमी और हनुमान जन्मोत्सव की तैयारी शुरू हो चुकी है। आयोजन में क्या कुछ ऐसे लेकर पूरी प्लानिंग भी की जा चुकी…

    रील बनाओ लाखो का इनाम पाओ, कैसे जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर..

    ग्वालियर मध्यप्रदेश मे अब राज्य सरकार रील बनाने पर युवाओं को पैसा देगा. रील प्रतियोगिता के तहत सरकार युवाओं को दो लाख रुपए तक की प्रोत्साहन राशि देगी. दरअसल, राज्य…