जिंबाब्वे के चुनाव में सत्तारूढ़ दल को बहुमत

हरारे । जिंबाब्वे में सत्तारूढ़ जिंबाब्वे अफ्रीकन नेशनल यूनियन-पैट्रियॉटिक फ्रंट (जेएएनयू-पीएफ) ने राष्ट्रपति और संसदीय चुनाव में सामान्य बहुमत हासिल कर लिया है। पार्टी को ग्रामीण इलाकों में बड़ी जीत हासिल हुई है। राष्ट्रपति इमर्सन मनांग्गवा का फिर सरकार बनाना लगभग तय हो गया है। विपक्षी पार्टी मूवमेंट फॉर डेमोक्रेटिक चेंज (एमडीसी) के नेता नेल्सन चमिसा ने चुनाव को दिखावटी बताते हुए सरकार पर धांधली का आरोप लगाया है।

देश की संसद के निचले सदन हाउस ऑफ असेंबली की 210 सीटों के लिए 30 जुलाई को मतदान हुआ था। जेएएनयू-पीएफ ने 110 सीटें जीतकर सामान्य बहुमत हासिल कर लिया है। दो-तिहाई बहुमत के लिए पार्टी को 30 और सीटों की जरूरत है। एमडीसी के खाते में 41 सीटे आई हैं। 58 सीटों के परिणाम आना अभी बाकी है।

चमिसा का कहना है कि चुनाव आयोग मनांग्गवा को जिताने के लिए जानबूझकर मतों की गिनती में देरी कर रहा है। एमडीसी ने आयोग के खिलाफ कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन भी किया। पूर्व राष्ट्रपति रॉबर्ट मुगाबे को सत्ता से हटाए जाने के बाद देश में यह पहला चुनाव है। 37 साल तक सत्ता पर काबिज रहे मुगाबे को पिछले साल नवंबर में भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते अपना पद छोड़ना पड़ा था।

  • Related Posts

    रायपुर : उद्योग मंत्री के प्रयासों से कोरबा में बिछेगा सड़कों का जाल, बजट में सौगातों की बौछार

    रायपुर कोरबा शहर समेत जिले को विकसित बनाने के क्रम में वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के सशक्त प्रयासों से 150 से अधिक सड़क परियोजना, सिंचाई परियोजना,…

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन प्रशासन ने सभी संबंधित लोगों से निर्धारित तिथि व समय पर…