
वाशिंगटन: अमेरिका ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो पर हुए ड्रोन हमले में किसी भी रूप में उसका हाथ होने से इंकार किया है। अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन ने रविवार को यह बात कही।
बोल्टन ने कहा, “निस्संदेह मैं यह कर सकता हूं कि इसके पीछे अमेरिका का हाथ नहीं है।” मादुरो पर शनिवार को एक सैन्य कार्यक्रम के दौरान ड्रोन से हमला करने की कोशिश की गई थी। वेनेजुएला सरकार ने इसे मादुरो की हत्या का असफल करार देते हुए इसके लिए कोलंबिया और अमेरिका को जिम्मेदार ठहराया था।