आदिवासी दिवस: धार में आयोजित होगा सम्मेलन, सीएम शिवराज होंगे शामिल

धार। हर साल 9 अगस्त को मनाए जाने वाले आदिवासी दिवस को लेकर धार में एक कार्यक्रम रखा गया है, जिसमें मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ कई बड़े नेता और हजारों की संख्या में आदिवासी लोग शामिल होंगे। इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को आदिवासी संस्कृति से अवगत करवाना बताया जा रहा है और साथ में लोगों को शासन की योजनाओं से भी अवगत करवाया जायेगा।

कार्यक्रम की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। पीजी कॉलेज मैदान में रखे गए इस आयोजन के लिये विशेष पांडाल लगाया जा चुका है, कहा जा रहा है कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को आदिवासी संस्कृति से अवगत करवाया जायेगा। कार्यक्रम में 50 हजार से अधिक लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। कार्यक्रम को लेकर धार के लोगों और आदिवासी नेताओ में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है जिसके चलते धार के प्रभारी मंत्री अंतर सिंह आर्य ने कार्यक्रम स्थल का दौरा कर यहां चल रही तैयारियों का जायजा लिया।

जिला पंचायत अध्यक्ष मालती पटेल का कहना है कि आदिवासी दिवस के इस कार्यक्रम में लोगों को शासन की योजनाओं से भी अवगत करवाया जायेगा। वहीं जिले के प्रभारी मंत्री अंतरसिंह आर्य ने कहा कि प्रदेश के सभी आदिवासी जिलों मे आदिवासी दिवस आज धूमधाम से मनाया जाएगा और साथ ही उन्होंने सरकार के इस निर्णय की खूब सराहना भी की।

गौरतलब है कि, मूल निवासियों को हक दिलाने और उनकी समस्याओं का निराकरण, संस्कृति, संरक्षण के लिए यूएनओ की महासभा द्वारा 9 अगस्त 1994 को जेनेवा शहर में विश्व का प्रथम अंतर्राष्ट्रीय मूल निवासी दिवस मनाया जाता है।

  • Related Posts

    अनुदान प्राप्त स्कूलों के शिक्षकों को स्कूल प्रबंधन सरकार की अनुमति के बिना नौकरी से नहीं हटा सकते: MP High Court

     इंदौर  अनुदान प्राप्त निजी स्कूलों के शिक्षकों को स्कूल प्रबंधन शासन की अनुमति बगैर नौकरी से नहीं हटा सकते। इस टिप्पणी के साथ हाई कोर्ट की इंदौर खंडपीठ ने माहेश्वरी…

    8 लाख से अधिक बैंक कर्मचारियों की दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी बैंक हड़ताल 24 और 25 मार्च को

    भोपाल। यूनाइटेड फोरम ऑफ़ बैंक यूनियंस, जिसमें नौ बैंक कर्मचारी-अधिकारी संगठन- ऑल इंडिया बैंक एम्प्लाईज एसोसिएशन (AIBEA ), ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कनफेडरेशन (AIBOC), नेशनल कनफेडरेशन ऑफ बैंक एम्प्लाईज (NCBE),…