बिग बॉस-12: पहला प्रोमो रिलीज, जोड़ी स्पेशल सीजन में नजर आ सकती हैं सेलेब्रिटी और कॉमनर्स की विचित्र जोड़ी

एंटरटेनमेंट डेस्क. ‘बिग बॉस-12’ का पहला प्रोमो रिलीज हो गया है जो कि क्लासरूम थीम पर बना है। इसमें टीचर बने सलमान क्लासरूम में बैठे स्टूटेंड्स की क्लास लेते नजर आ रहे हैं। दरअसल वीडियो में सलमान बारी-बारी से सबका नाम लेते हैं- राजू इलेक्ट्रीशियन, रॉकी रैपर, जुड़वा बहनें, सास-बहू, स्मॉली-बिगी।

विचित्र जोड़ी का ट्विस्ट : सलमान के प्रोमो से एक और ट्विस्ट सामने आया है। सलमान कह रहे हैं- “इस बार बदल जाएगी गेम की ABCD जब आएंगे विचित्र जोड़ीस, ‘बिग बॉस’ सीजन-12 मेरे साथ आ रहा।” वीडियो में आखिरी में सलमान क्लासरूम में टॉवल डांस करते हुए बाहर चले जाते हैं।

– इस बार 6 सेलिब्रिटी जोड़ियों और 7 कॉमनर्स जोड़ियों को भी चुना जाएगा।

– 16 सितम्बर से ऑन एयर हो रहे शो में विजिटर जोड़ी का कॉन्सेप्ट भी दिखाई दे सकता है।

दादी-पोते की जोड़ी पहली कॉमनर पार्टिसिपेंट : नोएडा के रहने वाले रोबिन गुर्जर और उनकी दादी को ‘बिग बॉस’ में बतौर कॉमनर पहली कंटेस्टेंट जोड़ी चुना गया है। रोबिन ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शो में सिलेक्ट होने की जानकारी दी।

– रॉबिन का सिलेक्शन जून के लास्ट वीक में हो गया था। रोबिन ‘बिग बॉस’ के लिए सिलेक्ट होने की खबर मिलते ही मां और दोस्तों के साथ अपने फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर किए हैं। साथ ही घर के अंदर अपना सपोर्ट करने की अपील भी की है। रोबिन चाइल्ड पेरेंट जोड़ी केटेगरी में हैं।

  • Related Posts

    इंडिया और वेस्टइंडीज मास्टर्स के बीच रायपुर में आज होगी भिड़ंत

    रायपुर नवी मुंबई स्थित डीवाई पाटिल स्टेडियम में 22 फरवरी को क्रिकेट के दिग्गजों का महादंगल यानी इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML) का शानदार आगाज़ हुआ और अब तक इस लीग…

    रायपुर : उद्योग मंत्री के प्रयासों से कोरबा में बिछेगा सड़कों का जाल, बजट में सौगातों की बौछार

    रायपुर कोरबा शहर समेत जिले को विकसित बनाने के क्रम में वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के सशक्त प्रयासों से 150 से अधिक सड़क परियोजना, सिंचाई परियोजना,…