दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने मेहमानों से ये कैसी कर दी अपील, शादी में आएं पर फोन साथ ना लाएं

मुंबई. बॉलीवुड के पावर कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह इस साल 20 नवंबर को शादी करने जा रहे है. दोनों की शादी इटली की खूबसूरत लोकेशन लेक कोमो के पास होगी. शादी की डेट फिक्स होने के बाद से ही दोनों के फैंस बहुत उत्साहित हैं और इनकी शादी की तस्वीरों के लिए भी इंतजार कर रहे हैं, लेकिन फैंस का दिल टूटने वाला है.

डीएनए में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, दीपिका और रणवीर ने मेहमानों से अनुरोध किया है कि वे अपने मोबाइल फोन शादी में न लाएं. डीएनए द्वारा एक सोर्स के अनुसार, ”दीपिका और रणवीर ने मेहमानों से कहा है कि वे अपने फोन शादी के फंक्शन में न लाएं. डेस्टिनेशन वेडिंग होने की वजह से, वहां केवल 30 लोगों को आमंत्रित किया गया है और लोगों के लिए सभी व्यवस्थाएं होंगी. हालांकि, दोनों शादी के बाद फैंस के साथ अपनी फोटो शेयर करेंगे ही, लेकिन वह चाहते हैं कि उससे पहले इसे केवल प्राइवेट सेरेमनी ही रहने दिया जाए.”

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने टसक्नी ले अपनी शादी की ही कुछ ही तस्वीरें जारी किए थे लेकिन मेहमानों के कारण, बहुत सारे शादी के बहुत सारे वीडियो इंटरनेट पर पहले ही वायरल हो गए. लेकिन दीपिका और रणवीर ये नहीं चाहते हैं. शादी के बाद दोनों बैंगलुरु और मुंबई में रिस्पेशन का आयोजन करेंगे. दीपिका और रणवीर दोनों ही अपने प्यार का खुलकर इजहार कर चुके हैं. दोनों एक दूसरे की फोटो पर जिस तरह कमेंट कर रहे हैं उससे उनके फैंस इनके प्यार में दीवाने हुए जा रहे है.

  • Related Posts

    छत्तीसगढ़ में रात और सुबह के समय बड़ी ठंड

    रायपुर छत्तीसगढ़ में इन दिनों मौसम में बदलाव का दौर जारी है। रात और सुबह के समय ठंड, तो दिन भर गर्मी लग रही है। नमी हवाओं की वजह से…

    रायपुर : मुख्यमंत्री साय 8 मार्च को जशपुर के सलियाटोली में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर और सामूहिक विव

    रायपुर : मुख्यमंत्री साय 8 मार्च को जशपुर के सलियाटोली में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर और सामूहिक विवाह में होंगे शामिल मुख्यमंत्री साय 365 नवविवाहित जोड़ों को देंगे आशीर्वाद मुख्यमंत्री साय…