आज फिर बढ़े पैट्रोल के दाम, डीजल की कीमतों में नहीं कोई बदलाव

बिजनेस डेस्कः तेल कंपनियों की तरफ से पैट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी की जा रही है। शनिवार को पैट्रोल की कीमत में 8 पैसे की बढ़ोतरी की गई है जबकि डीजल की कीमतों में आज कोई बदलाव नहीं किया गया। दिल्ली में पैट्रोल का दाम 77.28 रुपए बढ़ गया है और डीजल के दाम 68.86 रुपए प्रति लीटर पर स्थिर हैं।

पैट्रोल के दाम
दिल्ली में पैट्रोल की कीमत 77.28 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गई है। मुंबई में यह 84.71 रुपए प्रति लीटर, कोलकाता में 80.22 रुपए प्रति लीटर और चेन्नई में यह 80.28 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है।

शहर पैट्रोल की कीमतें (रुपए में)
दिल्ली 77.28
मुंबई 84.71
कोलकाता 80.22
चेन्नई 80.28

डीजल की कीमतें
वहीं, डीजल की बात करें, तो दिल्ली में यह 68.86 रुपए प्रति लीटर पर स्थिर है। मुंबई में डीजल 73.10 रुपए, कोलकाता में 71.70 रुपए और चेन्नई में 72.74 रुपए प्रति लीटर की कीमत पर मिल रहा है।

शहर डीजल की कीमतें (रुपए में)
दिल्ली 68.86
मुंबई 73.10
कोलकाता 71.70
चेन्नई 72.74

पंजाब में पैट्रोल की कीमतें
वहीं पंजाब की बात करें तो यहां जालंधर में आज पैट्रोल 82.48 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। बाकी शहरों की बात करे तो अमृतसर में पैट्रोल 83.04 रुपए, लुधियाना में 82.91 रुपए और पटियाला में 82.85 रुपए के दाम पर बिक रहा है।

शहर पैट्रोल की कीमतें (रुपए में)
जालंधर 82.17
अमृतसर 82.73
लुधियाना 82.60
पटियाला 82.54

  • Related Posts

    रायपुर : उद्योग मंत्री के प्रयासों से कोरबा में बिछेगा सड़कों का जाल, बजट में सौगातों की बौछार

    रायपुर कोरबा शहर समेत जिले को विकसित बनाने के क्रम में वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के सशक्त प्रयासों से 150 से अधिक सड़क परियोजना, सिंचाई परियोजना,…

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन प्रशासन ने सभी संबंधित लोगों से निर्धारित तिथि व समय पर…