बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने नेपाल जाएंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काठमांडू में अगले हफ्ते 30 एवं 31 अगस्त को होने वाले चौथे ‘बे ऑफ बंगाल इनिशिएटिव फॉर मल्टी-सेक्टोरल टेक्निकल एंड इकोनॉमिक को-ऑपरेशन’ (बिम्सटेक) सम्मेलन में शिरकत करेंगे। यह सम्मेलन आतंकवाद के खिलाफ सदस्य देशों को आपसी सहयोग बढ़ाने पर केंद्रित होगा।
भारतीय विदेश मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सम्मेलन में सदस्य देश पाकिस्तान पर आतंकवाद के खात्मे को लेकर दबाव बना सकते हैं। बैठक के महत्वपूर्ण बिंदुओं में क्षेत्रीय संपर्क और व्यापार में बढ़ोत्तरी भी शामिल है। इसके गरीबी निवारण, जलविद्युत और जलवायु परिवर्तन आदि के एजेंडे पर भी बातचीत होगी। नई दिल्ली स्थित विदेश मंत्रालय की सचिव (पूर्व) प्रीति सरन ने बताया कि बैठक में सदस्य देशों के बीच सैन्य अभ्यास के आयोजन को लेकर भी विचार विमर्श हो सकता है।

इसके अलावा मुक्त व्यापार समझौते पर विचारों का आदान-प्रदान होगा। बैठक में प्रधानमंत्री मोदी के अलावा बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना, थाईलैंड के प्रधानमंत्री प्रयुत चान-ओ-चा, म्यांमार के प्रधानमंत्री, भूटान के अंतरिम मंत्रिपरिषद के अध्यक्ष छिरिंग तोग्वे शामिल होंगे। सम्मेलन से इतर भारत और नेपाल के बीच अलग से दो महत्वपूर्ण समझौते होने वाले हैं।

नेपाल के विदेश मंत्री प्रदीप ज्ञवाली ने संवाददाताओं को बताया कि नरेंद्र मोदी और नेपाल के प्रधानमंत्री के. पी. शर्मा ओली की मौजूदगी में रक्सौल – काठमांडू रेल और बल्क कार्गो के मसले पर अहम समझौता होगा। बैठक में बिम्सटेक देशों के विदेश मंत्री और राज्य मंत्री भी शामिल होंगे।

क्या है बिम्सटेक

साल 1997 में स्थापित बिम्सटेक बंगाल की खाड़ी के समीपवर्ती देशों का एक अंतरराष्ट्रीय आर्थिक सहयोग संगठन है। भारत, बांग्लादेश, भूटान, नेपाल, श्रीलंका, म्यांमार और थाइलैंड इसके सदस्य देश हैं।

भगवान पशुपतिनाथ के करेंगे दर्शन, धर्मशाला का उद्घाटन भी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सम्मेलन में शरीक होने के अलावा भगवान पशुपतिनाथ के भी दर्शन करेंगे। वह पशुपतिनाथ मंदिर परिसर में बनी 300 बिस्तरों वाली एक धर्मशाला का भी उद्घाटन करेंगे। इस धर्मशाला का निर्माण भारत की मदद से किया गया है। अपने पिछले दौरे के दौरान भी मोदी ने भगवान पशुपतिनाथ और मुक्तिनाथ के दर्शन किए थे।

बुद्ध सर्किट निर्माण पर होगा नेपाल का जोर

नेपाल के विदेश मंत्री ज्ञवाली ने बताया कि बैठक में बुद्ध सर्किट बनाने के मसले पर नेपाल का विशेष जोर होगा। वहीं नई दिल्ली स्थित विदेश मंत्रालय की सचिव (पूर्व) प्रीति सरन ने बताया कि सम्मेलन में सदस्य देशों के विकास के साथ शांति पर भी बातचीत होगी।

नेपाल के प्रधानमंत्री से होगी द्विपक्षीय वार्ता

सरन ने कहा, भारत ने हमेशा अपने पड़ोसियों की परवाह की है। हमारी कई समस्याएं समान है। हम सामूहिक नेतृत्व और भागीदारी के माध्यम से हर क्षेत्र में उत्तरोत्तर प्रगति करना चाहते हैं। इस लिहाज से बिम्सटेक सम्मेलन बेहद महत्वपूर्ण है। उन्होंने बताया कि धर्मशाला का उद्घाटन करने के बाद पीएम मोदी अपने नेपाली समकक्ष के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। इसके अलावा वह अन्य दलों के नेताओं से भी मुलाकात करेंगे।

  • Related Posts

    रायपुर : उद्योग मंत्री के प्रयासों से कोरबा में बिछेगा सड़कों का जाल, बजट में सौगातों की बौछार

    रायपुर कोरबा शहर समेत जिले को विकसित बनाने के क्रम में वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के सशक्त प्रयासों से 150 से अधिक सड़क परियोजना, सिंचाई परियोजना,…

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन प्रशासन ने सभी संबंधित लोगों से निर्धारित तिथि व समय पर…