सागर पहुंची सीएम की जन आशीर्वाद यात्रा, 171 करोड़ के सिंचाई परियोजना की सौगात

सागर: प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जन आशीर्वाद यात्रा बुधवार को सागर जिले में पहुंची, सागर जिले की आठ विधानसभाओं में से बुधवार को पहले चरण में रहली, देवरी, सुरखी और सागर विधानसभा क्षेत्रों में मुख्यमंत्री ने जनता से आशीर्वाद मांगा.

रहली में सभा को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि मैं रहली गढ़ा कोटा आता हूं तो मन आनंद से भी भरता है और मन गर्व से भी भरता है. वहीं सुरखी में आयोजित सभा में मुख्यमंत्री चौहान ने 171 करोड़ की जेरा माध्यम सिचाईं परियोजना की आधार शिला रखी, सुरखी से बीजेपी विधायक पारुल साहू की मांग पर सीएम ने सुरखी ग्राम पंचायत को नगर पंचायत बनाने की घोषणा की.

इस दौरान सीएम ने सुरखी में आईटीआई खोले जाने की भी घोषणा की. इस सभा में मुख्यमंत्री के साथ उनकी पत्नी साधना सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा, गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह, सागर सांसद लक्ष्मी नारायण यादव, दमोह सांसद प्रहलाद पटैल मौजूद रहे.

गौर हो कि आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए राजनीतिक पार्टियां जोर-शोर से तैयारियों में जुटी हैं. इसी क्रम में सीएम शिवराज सिंह जन आशीर्वाद यात्रा पर निकले हैं, सीएम पूरे 51 जिलों का दौरा करेंगे.

  • Related Posts

    रणजीत हनुमान मंदिर में राम नवमी और हनुमान जन्मोत्सव की तैयारी शुरू

    इंदौर इंदौर के रणजीत हनुमान मंदिर में राम नवमी और हनुमान जन्मोत्सव की तैयारी शुरू हो चुकी है। आयोजन में क्या कुछ ऐसे लेकर पूरी प्लानिंग भी की जा चुकी…

    रील बनाओ लाखो का इनाम पाओ, कैसे जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर..

    ग्वालियर मध्यप्रदेश मे अब राज्य सरकार रील बनाने पर युवाओं को पैसा देगा. रील प्रतियोगिता के तहत सरकार युवाओं को दो लाख रुपए तक की प्रोत्साहन राशि देगी. दरअसल, राज्य…