आज संघ खोजेगा भाजपा को संजीवनी देने का रास्ता, होगा मंथन

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सह सरकार्यवाह भैयाजी जोशी गुरुवार शाम दो दिवसीय प्रवास पर बिलासपुर पहुंचे। वह यहां संघ के बिलासपुर, कोरबा व रीवा विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इस दौरान संघ भाजपा को संजीवनी देने का रास्ता खोजेगा।

सूत्रों का कहना है कि संघ और भाजपा के आंतरिक सर्वे में इस बार छत्तीसगढ़ में भाजपा के हाथ से सत्ता फिसलती दिख रही है। सर्वे के बाद भाजपा में शीर्ष स्तर पर तो खलबली मची ही है साथ ही मातृ संस्था संघ के रणनीतिकारों की चिंता भी बढ़ गई है। नवंबर में विधानसभा चुनाव होना संभावित है। ऐसे में भाजपा को संजीवनी देने की रणनीति पर खासतौर पर मंथन होगा। इसके अलावा संघ की कार्ययोजना को दो श्रेणियों में बांटा गया है।
संगठन श्रेणी में शारीरिक,बौद्घिक और व्यवस्था विभाग को रखा गया है। इसी तरह जागरण श्रेणी में सेवा,संपर्क और प्रचार विभाग को रखा गया है। दोनों ही श्रेणियों में काम करने वाले पदाधिकारियों की अलग-अलग सत्र में अलग-अलग बैठक भी होगी, जिसमें पूरे वर्ष चलाए जाने वाले कार्यक्रमों पर भी रणनीति तय की जाएगी।

  • Related Posts

    इंडिया और वेस्टइंडीज मास्टर्स के बीच रायपुर में आज होगी भिड़ंत

    रायपुर नवी मुंबई स्थित डीवाई पाटिल स्टेडियम में 22 फरवरी को क्रिकेट के दिग्गजों का महादंगल यानी इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML) का शानदार आगाज़ हुआ और अब तक इस लीग…

    रायपुर : उद्योग मंत्री के प्रयासों से कोरबा में बिछेगा सड़कों का जाल, बजट में सौगातों की बौछार

    रायपुर कोरबा शहर समेत जिले को विकसित बनाने के क्रम में वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के सशक्त प्रयासों से 150 से अधिक सड़क परियोजना, सिंचाई परियोजना,…