बिना वीजा सिख तीर्थयात्री कर सकेंगे करतारपुर ऐतिहासिक गुरुद्वारा की यात्रा : पाक संचार मंत्री

इस्‍लामाबाद । पाकिस्‍तान के संचार मंत्री फवाद चौधरी ने कहा है कि जल्द ही भारत के सिख तीर्थयात्री पाकिस्‍तान स्थित ऐतिहासिक गुरुद्वारा करतारपुर का दौरा बिना वीजा कर सकेंगे। यह जानकारी शुक्रवार को मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मिली है।
इस्‍लामाबाद, प्रेट्र। पाकिस्‍तान के संचार मंत्री फवाद चौधरी ने कहा है कि जल्द ही भारत के सिख तीर्थयात्री पाकिस्‍तान स्थित ऐतिहासिक गुरुद्वारा करतारपुर का दौरा बिना वीजा कर सकेंगे। यह जानकारी शुक्रवार को मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मिली है।

चौधरी ने कहा कि सिखों के लिए गुरुद्वारा दरबार साहिब करतारपुर जाने के लिए एक प्रणाली विकसित की जा रही है। जल्द ही आवाजाही शुरू होने की उम्मीद है। उन्‍होंने कहा कि पाकिस्तान जल्द ही सिख तीर्थयात्रियों के लिए करतारपुर में सीमा खुल जाएगी और तीर्थयात्री बिना वीजा के गुरुद्वारा दरबार साहिब करतारपुर जा सकते हैं।

  • Related Posts

    रायपुर : मुख्यमंत्री साय 8 मार्च को जशपुर के सलियाटोली में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर और सामूहिक विव

    रायपुर : मुख्यमंत्री साय 8 मार्च को जशपुर के सलियाटोली में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर और सामूहिक विवाह में होंगे शामिल मुख्यमंत्री साय 365 नवविवाहित जोड़ों को देंगे आशीर्वाद मुख्यमंत्री साय…

    मनेन्द्रगढ़&भरतपुर में जल जागरूकता अभियान में महिलाओं की रही सक्रिय भागीदारी

    एमसीबी मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के मनेन्द्रगढ़ विकासखंड के ग्राम पसौरी एवं भरतपुर विकासखंड के ग्राम तिलौली-बहरासी में कलेक्टर  डी. राहुल वेंकट के निर्देशानुसार एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता…