
Ind vs Eng, India vs England 5th Test Match: इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच के दौरान भारतीय टीम के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा के पास पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा। पहले दिन तीन विकेट हासिल कर ईशांत ने कपिल देव की बराबरी कर ली है। कपिल देव ने इंग्लैंड में खेले गए 13 टेस्ट में 43 विकेट चटकाए थे जबकि ईशांत के खाते में 12 टेस्ट मैच में 43 विकेट आ चुके हैं। ईशांत 12वां टेस्ट खेल रहे हैं और उनके पास और विकेट लेने का सुनहरा अवसर है। इससे पहले चौथे टेस्ट मैच में ईशांत भारत की ओर से 250 विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन चुके हैं। वहीं इस सीरीज में अभी तक ईशांत 18 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। इंग्लैंड में सबसे अधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों में कपिल देव को पछाड़ ईशांत टॉप पर पहुंच सकते हैं। वहीं इस मैच में 19 साल बाद आंध्र के किसी खिलाड़ी को भारतीय टेस्ट टीम से डेब्यू करने का मौका मिला। हनुमा विहारी से पहले आंध्र के एमएसके प्रसाद ने भारतीय टेस्ट टीम में डेब्यू किया था। प्रसाद इस समय राष्ट्रीय चयनकर्ता प्रमुख हैं।
अपना अंतिम टेस्ट मैच खेल रहे एलिस्टर कुक 30 पारियों के बाद अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे। मार्क टेलर के बाद जो रूट दूसरे ऐसे कप्तान बनें जो टेस्ट सीरीज के सभी मैचों में टॉस जीतने में सफल रहे। टेलर ने इससे पहले साल 1998-99 के दौरान ऐसा किया था। वहीं कपिल देव के बाद विराट कोहली दूसरे ऐसे भारतीय कप्तान बनें जो सीरीज में एक भी टॉस नहीं जीत सकें। भारत के खिलाफ एलिस्टर कुक ने सबसे अधिक 30 टेस्ट मैचों में हिस्सा लिया।
वहीं कुक से पहले रिकी पोंटिंग भारत के खिलाफ 29 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। इस सीरीज के दौरान भारतीय तेज गेंदबाज अब तक 58 विकेट हासिल कर चुके हैं। जिनमें ईशांत शर्मा 18, मोहम्मद शमी 14, जसप्रीत बुमराह 13, हार्दिक पंड्या 10 और उमेश यादव के नाम तीन विकेट हैं। इससे पहले भारत ने साल 1979-80 के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ एक सीरीज के दौरान 58 विकेट लेने में कामयाबी हासिल की थी।