Badhaai Ho Posters: बधाई हो ट्रेलर से पहले आयुष्मान खुराना और सान्या मल्होत्रा ने दी खुशखबरी, मजेदार पोस्टर में बने बच्चें

मुंबई. इंडस्ट्री के मल्टीटैलेंटेड एक्टर आयुष्मान खुराना और दंगल गर्ल सान्या मल्होत्रा की अगली फिल्म बधाई हो का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज हुआ है. बधाई हो ट्रेलर से पहले मेकर्स ने फिल्म के तीन नए पोस्टर शेयर कर फैंस के अदंर क्रेज बढ़ा दिया है. बधाई हो पोस्टर काफी मजेदार है. सिर पर पल्लू लिए सलवार सूट पहने एक्ट्रेस नीना गुप्ता प्रेग्नेंट हैं जिनके बड़ा सा बेबी बंप साफ नजर आ रहा है.

दो बड़े बच्चों की मां एक बार फिर से मां बनने वाली है ये जानकर फैमिली काफी शॉक और एक्साइडेट भी हैं जो उनके चेहरे पर साफ झलक रही है. सभी एक दूसरे से चिपक कान पर गिलास लगाए पेट में पल रहे बच्चें की आवाज सुनने की कोशिश कर रहे है.पास में ही पड़ी प्रेग्नेंसी बुक कुछ कम मजेदार नहीं है.बड़ी सी बुक पर बने बच्चे के साथ उस पर लिखे- What To Expect When Your Mother Is Expecting को देख फैंस के अंदर खुशखबरी जानने की उत्सुकता पैदा हो गई है.

तो दूसरी फोटो में आयुष्मान बेड पर एक बच्चें की तरह लेटे हुए नजर आ रहे है जो शॉक में है. वहीं सान्या मल्होत्रा भी बच्ची बनकर काफी खुश नजर आ रही है. 19 अक्टूबर को रिलीज हो रही बधाई हो का टाइटल भी बिल्कुल बच्चें वाला है जहां बच्चे के मुंह में निपल लगा हुआ दिख रहा है. फिल्म की रिलीज से पहले इन मजेदार पोस्टर को देख लग रहा है जैसे फैंस को एक मसाला कॉमेडी और बच्चें की शैतानियों से भरी फिल्म मिलने वाली है.

  • Related Posts

    रायपुर : उद्योग मंत्री के प्रयासों से कोरबा में बिछेगा सड़कों का जाल, बजट में सौगातों की बौछार

    रायपुर कोरबा शहर समेत जिले को विकसित बनाने के क्रम में वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के सशक्त प्रयासों से 150 से अधिक सड़क परियोजना, सिंचाई परियोजना,…

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन प्रशासन ने सभी संबंधित लोगों से निर्धारित तिथि व समय पर…