IN PICS: पति राज के साथ नाचते हुए शिल्पा शेट्टी ने किया गणपति का स्वागत

गणेश चतुर्थी के साथ ही गणेशोत्व शुरू हो गया है और हर बार की तरह शिल्पा शेट्टी ने अपने घर गणपति की स्वागत किया

शिल्पा शेट्टी ने डांस करते हुए गणपति बप्पा का स्वागत किया. इस दौरान मस्ती में डूबी शिल्पा शेट्टी की तस्वीरें सामने आईं हैं.

शिल्पा के पति राज कुंद्रा और उनका बेटा भी गणपति बप्पा का स्वागत करने पहुंचे.

शिल्पा ने गजराज का स्वागत पूरे विधिवत तरीके से किया. आप तस्वीरों में देख सकते हैं कि पति राज कुंद्रा के साथ शिल्पा गणपति की पूजा करती नजर आ रही हैं.

पूजा के बाद शिल्पा और राज गणपति को अपने घर में ले जाते नजर आ रहे हैं.

बता दें कि देशभर में खास तौर पर महाराष्ट्र में गणेश चतुर्थी को बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है.

गणेश चतुर्थी भगवान गणेश का जन्मदिन होता है. इस मौके पर भक्त गणपति बप्पा को प्रेम व सत्कार से अपने घर लेकर आते हैं. ये पर्व 10 दिन तक चलता है. इसके बाद 10वें दिन यानी कि अनंत चतर्दशी को नाच गाने के साथ गणपति को विदा किया जाता है.

  • Related Posts

    रायपुर : मुख्यमंत्री साय 8 मार्च को जशपुर के सलियाटोली में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर और सामूहिक विव

    रायपुर : मुख्यमंत्री साय 8 मार्च को जशपुर के सलियाटोली में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर और सामूहिक विवाह में होंगे शामिल मुख्यमंत्री साय 365 नवविवाहित जोड़ों को देंगे आशीर्वाद मुख्यमंत्री साय…

    मनेन्द्रगढ़&भरतपुर में जल जागरूकता अभियान में महिलाओं की रही सक्रिय भागीदारी

    एमसीबी मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के मनेन्द्रगढ़ विकासखंड के ग्राम पसौरी एवं भरतपुर विकासखंड के ग्राम तिलौली-बहरासी में कलेक्टर  डी. राहुल वेंकट के निर्देशानुसार एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता…