Bigg Boss 12: अनूप जलोटा-जसलीन के रिलेशनशिप से हैरान हुए पिता केसर, कहा- शॉक्‍ड हूं

‘बिग बॉस 12′ की शुरुआत के साथ ही अनूप जलोटा और उनकी 37 साल छोटी गर्लफ्रेंड जसलीन मथारू की रिलेशनशिप सुर्खियों में बनी हुई हैं. दोनों ने बिग बॉस के ग्रैंड प्रीमियर में इस बात का खुलासा किया कि वे करीब साढ़े 3 साल से रिलेशनशिप में हैं. इस बात के सामने आने के बाद से ही सोशल मीडिया पर दोनों को ट्रोल किया जा रहा है. इसी बीच जसलीन के पिता केसर मथारू का रियेक्‍शन सामने आया है.

न्‍यूज 18 को दिये गये एक इंटरव्‍यू में जसलीन के पिता ने बताया,’ अनूप जलोटा और उसके (जसलीन) के रिश्‍ते की खबर मेरे और मेरे परिवार के लिए किसी शॉक से कम नहीं है.’

उन्‍होंने इंटरव्यू में आगे कहा,’ फिलहाल मेरी बेटी बिग बॉस में है इसलिए मैं चाहूंगा कि वो पॉजिटिव रहे और शो की विजेजता बनकर बाहर आये. मैं उसकी पर्सनल लाईफ में तब तक कमेंट नहीं कर सकता जब तक मैं उससे मिल न लूं. मैं चाहता हूं कि बिग बॉस के घर के अंदर वो पॉजिटिव और एनर्जेटिक रहे और शो की विजेता बनें.’

केसर मथारू ने आगे कहा,’ मैं ऑनलाइन आ रहे रियेक्‍शन से परेशान नहीं हूं. जसलीन ट्रेंड सिंगर है और उसने कई सेलीब्रिटीज के साथ स्‍टेज शोज किये हैं. हम एक अच्‍छे परिवार से ताल्‍लुक रखते हैं और मेरी बेटी का इंडस्‍ट्री में नाम है इसलिए उसे कोई पब्लिसिटी स्‍टंट करने की जरूरत नहीं है.’

उन्‍होंने आगे कहा,’ शो में कई कंटेस्‍टेंट रहे हैं जिनका विवादित पास्‍ट रहा है लेकिन मेरी बेटी ने कुछ भी गलत नहीं किया है. जसलीन को जरूरत है कि वो पूरे फोकस के साथ इस शो को खेले और किसी भी चीज का असर खुद पर न पड़ने दें.’

  • Related Posts

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन प्रशासन ने सभी संबंधित लोगों से निर्धारित तिथि व समय पर…

    छत्तीसगढ़ में रात और सुबह के समय बड़ी ठंड

    रायपुर छत्तीसगढ़ में इन दिनों मौसम में बदलाव का दौर जारी है। रात और सुबह के समय ठंड, तो दिन भर गर्मी लग रही है। नमी हवाओं की वजह से…