पवित्र ज्वालामुखी पर पहुंचे किम-मून, हाथ मिलाकर खिंचवाई तस्वीरें

एक दूसरे के प्रतिद्वंद्वी रहे उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया के नेताओं ने अपने सम्मेलन के आखिरी दिन गुरुवार को खूबसूरत ज्वालामुखी की चोटी पर खड़े होकर एक दूसरे से हाथ मिलाया. इस ज्वालामुखी को उत्तर कोरिया में पवित्र माना जाता है.

दोनों नेता उत्तर कोरिया-चीन की सीमा पर स्थित पहाड़ी तक गए और तस्वीरें खिंचवाई. एक दिन पहले ही दोनों देशों ने कई समझौते किए. कहा जा रहा है कि ये समझौते शांति की दिशा में अहम कदम हैं.

उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग-उन और दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति मून जे-इन गुरुवार को अलग-अलग वायु मार्ग से पेकतु पर्वत के पास एक एयर पोर्ट पहुंचे. वहां दोनों नेताओं की मुलाकात हुई और उसके बाद वे चोटी पर गए.

तस्वीरों में दोनों नेता मुस्कुरा रहे थे. उनके साथ उनकी पत्नियां भी मौजूद थीं. वे लोग पास में स्थित एक झील तक भी गए.

इस बीच उत्तर कोरिया विरोधी करीब 100 प्रदर्शनकारियों ने मध्य सोल में शिखर सम्मेलन के खिलाफ रैली की. उन्होंने दोनों देशों के नेताओं की बैठक का भी विरोध किया और कहा कि इस सम्मेलन से किम जोंग उन को फायदा होगा.

  • Related Posts

    छत्तीसगढ़ में रात और सुबह के समय बड़ी ठंड

    रायपुर छत्तीसगढ़ में इन दिनों मौसम में बदलाव का दौर जारी है। रात और सुबह के समय ठंड, तो दिन भर गर्मी लग रही है। नमी हवाओं की वजह से…

    रायपुर : मुख्यमंत्री साय 8 मार्च को जशपुर के सलियाटोली में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर और सामूहिक विव

    रायपुर : मुख्यमंत्री साय 8 मार्च को जशपुर के सलियाटोली में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर और सामूहिक विवाह में होंगे शामिल मुख्यमंत्री साय 365 नवविवाहित जोड़ों को देंगे आशीर्वाद मुख्यमंत्री साय…