KBC 10: पेशे से टीचर फैज ने शो से जीती भारी-भरकम राशि, बिग बी को गाकर सुनाया ‘कभी-कभी मेरे दिल में

अमिताभ बच्चन ने केबीसी सीजन 10 के 19 एपिसोड पूरे कर लिए हैं । साथ ही ये टीआरपी की टॉप 10 लिस्ट में शामिल हो गया है । इस मंच से कई सारे कंटेस्टेंट मोटी रकम जीतकर गए हैं । वहीं कुछ का अमिताभ बच्चन से मिलने का सपना पूरा हो गया ।

इस बार फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट जीतकर मध्य प्रदेश के होशंगाबाद जिले से आए फैज अहमद खान को हॉट सीट पर आने का मौका मिला । फैज के सामने जो दूसरा सवाल आया वो शाहरुख खान की फिल्म ‘राजू बन गया जेंटलमैन’ से जुड़ा था ।

इस पर अमिताभ बच्चन ने कहा, ‘यह फिल्म बहुत अच्छी है । सिर्फ फिल्म ही नहीं शाहरुख और जूही चावला की इस मूवी के गाने भी बहुत अच्छे हैं ।’ अमिताभ की ये बात सुन फैज ने भी निर्देशक अजीज मिर्जा की भी दिल खोलकर तारीफ की ।

खेल के बीच मस्तमौला फैज ने अमिताभ बच्चन का गाना ‘कभी कभी मेरे दिल में…’ गाकर सुनाया । फैज शायरी के शौकीन हैं तो उन्होंने इसी अंदाज में इस गाने को पेश किया । इस गजल को सुनने के बाद अमिताभ बच्चन थोड़े भावुक नजर आए ।

गजल पूरी होने के बाद अमिताभ ने फैज को उनकी गलती भी बताई । पेशे से शिक्षक फैज इस शो से साढ़े 12 लाख रुपए जीतकर गए । उनके बाद हॉट सीट पर मनीष पाटिल ने खेल की शुरुआत की। मनीष अभी तक 2000 रुपए जीत चुके हैं ।

  • Related Posts

    रायपुर : उद्योग मंत्री के प्रयासों से कोरबा में बिछेगा सड़कों का जाल, बजट में सौगातों की बौछार

    रायपुर कोरबा शहर समेत जिले को विकसित बनाने के क्रम में वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के सशक्त प्रयासों से 150 से अधिक सड़क परियोजना, सिंचाई परियोजना,…

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन प्रशासन ने सभी संबंधित लोगों से निर्धारित तिथि व समय पर…