सीएम शिवराज ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को दी जन्मदिन की बधाई

भोपाल। चुनावी साल के चलते भले ही बीजेपी और कांग्रेस के बीच जमकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी हो. लेकिन, पार्टियां औपचारिकता निभाने में कोई मौका नहीं गंवाना चाहती, अभी मंगलवार को भोपाल में सीएम शिवराज सिंह चौहान कांग्रेस को कोसने में कोई कसर नहीं छोड़े तो बुधवार को पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को जन्मदिन की बधाई देते हुए दीर्घायु की कामना की.

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के 86वें जन्मदिन पर सीएम शिवराज सिंह ने अपने ऑफिशियल ट्वीटर अकाउंट पर बधाई देते हुए लिखा कि ‘पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को जन्मदिन की अनंत शुभकामनाएं, हमारी कामना है कि ईश्वर आपको दीर्घायु, उत्तम स्वास्थ्य एवं प्रसन्नता दें

सीएम शिवराज राजनीति से हटकर औपचारिकता निभाते रहे हैं. बीजेपी के नेताओं के जन्मदिन पर बधाई तो देते ही हैं. साथ ही कांग्रेसी नेताओं को भी बधाई देने में नहीं चूकते हैं. इससे पहले उन्होंने 19 जून को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के जन्मदिन पर बधाई दी थी.

सीएम शिवराज ने 9 दिसंबर को सोनिया गांधी के जन्म दिन पर बधाई देते हुए कहा था कि सोनिया गांधी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. आपके जन्मदिन के अवसर पर, मैं आपके बेहतर स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की कामना करता हूं.

  • Related Posts

    ईडी ने आरजीपीवी के पूर्व कुलपति की संपत्ति कुर्क की

    भोपाल  मध्यप्रदेश के शिक्षण जगत में  बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया। धनशोधन मामलों की जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (आरजीपीवी) के पूर्व कुलपति और…

    जबलपुर की धरा पर आध्यात्मिक चेतना का आलोक, मानवता और युवा ऊर्जा का दिव्य संगम

    भोपाल सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज एवं सत्कार योग्य निरंकारी राजपिता रमित जी की पावन छत्रछाया में 23 मार्च, 2025 को जबलपुर के गुलशन ग्रीन एवं रक्षा फार्म के पीछे,…