शिवराज सिंह चौहान ने कुछ यूं दी ‘खेल रत्न’ विराट कोहली को बधाई!

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार मिलने पर बधाई दी है. शिवराज ने ट्विटर पर लिखा ‘सर्वोच्च खेल सम्मान प्राप्त करने वाले तीसरे क्रिकेटर बनने पर भारतीय कप्तान विराट कोहली को बधाई. अपने महान प्रदर्शन के साथ, आप भारत में युवा खिलाड़ियों के लिए एक प्रेरणा बन गए हैं. आपको मेरी शुभकामनाएं.’

दरअसल, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मंगलवार को भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और विश्व चैंपियन वेटलिफ्टर मीराबाई चानू को राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया. इसके अलावा महज 20 साल के जेवलिन थ्रोअर एथलीट नीरज चोपड़ा सहित 20 खिलाड़ियों को भी अर्जुन पुरस्कार भी दिया गया.

इस अवार्ड के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को देश के कोने-कोने से बधाइयां मिल रही हैं. इसी क्रम में सीएम शिवराज ने भी अपनी बधाई दी है.

राष्ट्रपति कोविंद ने विराट कोहली और मीराबाई चानू को किया खेल रत्न से सम्मानित

विराट क्यों बने खेल रत्न!
विश्व के नंबर एक टेस्ट बल्लेबाज कोहली पिछले तीन साल से बेहतरीन फार्म में चल रहे हैं. उन्हें इससे पहले 2016 और 2017 में भी इस पुरस्कार के लिये नामित किया गया था. कोहली ने अब तक 71 टेस्ट मैचों में 6147 रन और 211 वनडे में 9779 रन बनाये हैं. कोहली पत्नी अनुष्का शर्मा के अलावा मां सरोज कोहली और भाई विकास के साथ यहां पहुंचे थे.

  • Related Posts

    जबलपुर की धरा पर आध्यात्मिक चेतना का आलोक, मानवता और युवा ऊर्जा का दिव्य संगम

    भोपाल सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज एवं सत्कार योग्य निरंकारी राजपिता रमित जी की पावन छत्रछाया में 23 मार्च, 2025 को जबलपुर के गुलशन ग्रीन एवं रक्षा फार्म के पीछे,…

    जागेश्वरधाम बांदकपुर में कॉरिडोर का 100 करोड़ में होगा निर्माण, टेंडर खुला

    दमोह दमोह जिले और बुंदेलखंड के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल जागेश्वरनाथ धाम बांदकपुर में कॉरिडोर बनाने का टेंडर पर्यटन विकास निगम ने खोल दिया है। छतरपुर की सरवरिया कंस्ट्रक्शन एजेंसी को…