मानसरोवर की फोटो तो दिखा रहे राहुल बाबा, कभी विदेशी टूर की भी झलक दिखाओः CM

भोपाल। चुनावी साल में राजनीतिक पार्टियों द्वारा एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है. इसी क्रम में मंगलवार को राजधानी भोपाल में आयोजित बीजेपी कार्यकर्ता महाकुंभ में सीएम शिवराज ने पीएम मोदी की मौजूदगी में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. सीएम ने कहा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी हर दूसरे महीने विदेश जाते हैं, वहां कहां जाते हैं, क्या करते हैं, क्या कभी उसकी फोटो वायरल किया.

बीजेपी कार्यकर्ता महाकुंभ में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस अध्यक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि वो इस बार शिव भक्त बनकर आए हैं, सीधे मानसरोवर से आएं हैं और वहां की फोटो भी वायरल किया है. लेकिन, हर दूसरे महीने विदेश जाते हैं, विदेश में कहां जाते हैं और क्या करते हैं. कभी उसकी भी फोटो वारयल करें.

दरअसल, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी हाल ही में मानसरोवर यात्रा पर गए थे, जहां से उन्होंने सोशल साइट्स पर तस्वीरें भी पोस्ट की थी. उसके बाद राहुल गांधी के भोपाल आगमन से पहले शहर भर में उनके पोस्टर लगाए गए थे, जिसमें उन्हें शिव भक्त के रूप में पेश किया गया था.

गौरतलब है कि राहुल गांधी ने 2014 में दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा था कि जो लोग मंदिर जाते हैं, मंदिर में जाकर मत्था टेकते हैं और जो आपको मां-बहन कहते हैं, वही लोग आपको बस में छेड़ते हैं.

  • Related Posts

    रणजीत हनुमान मंदिर में राम नवमी और हनुमान जन्मोत्सव की तैयारी शुरू

    इंदौर इंदौर के रणजीत हनुमान मंदिर में राम नवमी और हनुमान जन्मोत्सव की तैयारी शुरू हो चुकी है। आयोजन में क्या कुछ ऐसे लेकर पूरी प्लानिंग भी की जा चुकी…

    रील बनाओ लाखो का इनाम पाओ, कैसे जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर..

    ग्वालियर मध्यप्रदेश मे अब राज्य सरकार रील बनाने पर युवाओं को पैसा देगा. रील प्रतियोगिता के तहत सरकार युवाओं को दो लाख रुपए तक की प्रोत्साहन राशि देगी. दरअसल, राज्य…