मानसरोवर की फोटो तो दिखा रहे राहुल बाबा, कभी विदेशी टूर की भी झलक दिखाओः CM

भोपाल। चुनावी साल में राजनीतिक पार्टियों द्वारा एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है. इसी क्रम में मंगलवार को राजधानी भोपाल में आयोजित बीजेपी कार्यकर्ता महाकुंभ में सीएम शिवराज ने पीएम मोदी की मौजूदगी में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. सीएम ने कहा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी हर दूसरे महीने विदेश जाते हैं, वहां कहां जाते हैं, क्या करते हैं, क्या कभी उसकी फोटो वायरल किया.

बीजेपी कार्यकर्ता महाकुंभ में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस अध्यक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि वो इस बार शिव भक्त बनकर आए हैं, सीधे मानसरोवर से आएं हैं और वहां की फोटो भी वायरल किया है. लेकिन, हर दूसरे महीने विदेश जाते हैं, विदेश में कहां जाते हैं और क्या करते हैं. कभी उसकी भी फोटो वारयल करें.

दरअसल, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी हाल ही में मानसरोवर यात्रा पर गए थे, जहां से उन्होंने सोशल साइट्स पर तस्वीरें भी पोस्ट की थी. उसके बाद राहुल गांधी के भोपाल आगमन से पहले शहर भर में उनके पोस्टर लगाए गए थे, जिसमें उन्हें शिव भक्त के रूप में पेश किया गया था.

गौरतलब है कि राहुल गांधी ने 2014 में दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा था कि जो लोग मंदिर जाते हैं, मंदिर में जाकर मत्था टेकते हैं और जो आपको मां-बहन कहते हैं, वही लोग आपको बस में छेड़ते हैं.

  • Related Posts

    श्रीकृष्ण ने जहां की लीलाएं और जहां पड़े उनके चरण, सभी देवस्थानों को तीर्थ के रूप में करेंगे विकसित : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

    श्रीकृष्ण ने जहां की लीलाएं और जहां पड़े उनके चरण, सभी देवस्थानों को तीर्थ के रूप में करेंगे विकसित : मुख्यमंत्री डॉ. यादव ओंकारेश्वर लोक का किया जायेगा विकास मुख्यमंत्री…

    सीएम मोहन यादव रंगपंचमी पर करीला धाम जाएंगे, अनोखे मेले में पहुंचते हैं लाखों श्रद्धालु

    अशोकनगर देश के एकमात्र सीता माता मंदिर में 18 मार्च से 20 मार्च तक रंगपंचमी मेला लगा है। इस मेले में हर साल लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं। ये मंदिर एमपी…