CM ने कांग्रेस नेताओं पर कसा तंज ‘हे कुर्सी तेरे बिना भी क्या जीना’ इन्हें सपने में भी दिखती है कुर्सी

उज्जैन। सीएम शिवराज ने एमपी कांग्रेस दिग्गजों पर जमकर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि कुछ लोग सोच रहे हैं कि किसान का बेटा प्रदेश में 15 साल से जमा हुआ है. वह हट नहीं रहा है. इसे कैसे हटाना है. इसको लेकर राजा, महराजा और उधोगपति काफी परेशान हैं. इनको दिनरात केवल कुर्सी ही दिखाई देती है.

उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि कांग्रेस नेताओं को लगता है कि ‘हे कुर्सी तेरे बिना भी क्या जीना’. सीएम ने कहा मुझे कांग्रेस नेता गालियां देते रहते हैं. कोई डायन कहता है तो कोई वैश्या कहता है. क्योंकि इन्हें और कुछ काम ही नहीं है. कमलनाथ, सिंधिया और दिग्विजय सिंह पर निशाना साधते हुए सीएम ने कहा कि यह कुर्सी के लिये इतने परेशान हैं कि मुझे हटाने के लिए कोई भजन करवा रहा है तो कोई यज्ञ.

सीएम तराना में 2216 करोड़ 64 लाख की नर्मदा-क्षिप्रा बहुउद्देशीय उद्वहन सिंचाई परियोजना का भूमिपूजन करने पहुंचे थे. यहां उन्होंने कहा कि आगामी पांच सालों में प्रदेश को आदर्श और सम्रद्ध बनाएंगे. साथ ही कहा कि प्रदेश में तीन एक्सप्रेस हाईवे होंगे. आम सभा को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि मध्यप्रदेश को देश का नंबर एक राज्य बना के रहूंगा.

मैं जो कहता हूं वो करता हूं
उन्होंने कहा कि मालवा के गिरते जलस्तर को सुधारने के लिए यहां नर्मदा का पानी लाया गया है. नर्मदा-क्षिप्रा बहुउद्देशीय उद्वहन सिंचाई परियोजना द्वारा किसानों के खेतों तक नर्मदा का पानी पहुंचाया जाएगा. कांग्रेस पर निशाना साधते हुये उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने पचास सालों में यहां कुछ नहीं किया लेकिन मैं जो कहता हूं उसे पूरा करता हूं.

  • Related Posts

    रणजीत हनुमान मंदिर में राम नवमी और हनुमान जन्मोत्सव की तैयारी शुरू

    इंदौर इंदौर के रणजीत हनुमान मंदिर में राम नवमी और हनुमान जन्मोत्सव की तैयारी शुरू हो चुकी है। आयोजन में क्या कुछ ऐसे लेकर पूरी प्लानिंग भी की जा चुकी…

    रील बनाओ लाखो का इनाम पाओ, कैसे जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर..

    ग्वालियर मध्यप्रदेश मे अब राज्य सरकार रील बनाने पर युवाओं को पैसा देगा. रील प्रतियोगिता के तहत सरकार युवाओं को दो लाख रुपए तक की प्रोत्साहन राशि देगी. दरअसल, राज्य…