सीएम शिवराज सिंह ने किसानों को दी सौगात, करोड़ों के पाइपलाइन प्रोजेक्ट का किया भूमिपूजन

उज्जैन। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उज्जैन जिले की तहसील तराना पहुंचे. जहां उन्होंने किसानों को पाइपलाइन प्रोजेक्ट की सौगात देते हुए उसका भूमिपूजन किया. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने वहां आम सभा को भी संबोधित किया.

बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उज्जैन जिले की तहसील तराना पहुंचे. जहां उन्होंने 1856.70 करोड़ रुपए के पाइपलाइन प्रोजेक्ट का भूमि पूजन किया. इस प्रोजेक्ट से घटिया, तराना और शाजापुर के 80 से अधिक गांव के किसान लाभान्वित होंगे. वहीं इससे इन्हें सिंचाई और पेयजल के लिए नर्मदा नदी का जल मिलेगा. इस योजना के 3 साल 6 महीने में पूरे होने की की संभावना है.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने बताया कि इस परियोजना से इंदौर ही नहीं उज्जैन में भी सिंचाई और पेयजल की आपूर्ति होगी. उन्होंने कहा कि समृद्ध एमपी के तहत गरीबी को जड़ से हटाकर प्रदेश को विकसित करना है.

  • Related Posts

    सीएम मोहन यादव रंगपंचमी पर करीला धाम जाएंगे, अनोखे मेले में पहुंचते हैं लाखों श्रद्धालु

    अशोकनगर देश के एकमात्र सीता माता मंदिर में 18 मार्च से 20 मार्च तक रंगपंचमी मेला लगा है। इस मेले में हर साल लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं। ये मंदिर एमपी…

    कलेक्टर ने जनसुनवाई में नागरिकों की सुनी समस्याएं, 59 आवेदन पत्रों में की गई सुनवाई

    अनूपपुर  कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में नागरिकों की समस्याएं सुनी। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को नागरिकों की समस्याओं के निराकरण…