सीएम शिवराज सिंह ने किसानों को दी सौगात, करोड़ों के पाइपलाइन प्रोजेक्ट का किया भूमिपूजन

उज्जैन। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उज्जैन जिले की तहसील तराना पहुंचे. जहां उन्होंने किसानों को पाइपलाइन प्रोजेक्ट की सौगात देते हुए उसका भूमिपूजन किया. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने वहां आम सभा को भी संबोधित किया.

बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उज्जैन जिले की तहसील तराना पहुंचे. जहां उन्होंने 1856.70 करोड़ रुपए के पाइपलाइन प्रोजेक्ट का भूमि पूजन किया. इस प्रोजेक्ट से घटिया, तराना और शाजापुर के 80 से अधिक गांव के किसान लाभान्वित होंगे. वहीं इससे इन्हें सिंचाई और पेयजल के लिए नर्मदा नदी का जल मिलेगा. इस योजना के 3 साल 6 महीने में पूरे होने की की संभावना है.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने बताया कि इस परियोजना से इंदौर ही नहीं उज्जैन में भी सिंचाई और पेयजल की आपूर्ति होगी. उन्होंने कहा कि समृद्ध एमपी के तहत गरीबी को जड़ से हटाकर प्रदेश को विकसित करना है.

  • Related Posts

    सुंदरलाल पटवा राष्ट्रीय प्रबंधन संस्थान के निर्माणाधीन भवन का काम तेज गति से

    भोपाल नगरीय विकास एवं आवास विभाग द्वारा भोपाल के भौंरी में 45 करोड़ रुपये लागत से सुंदरलाल पटवा राष्ट्रीय प्रबंधन संस्थान भवन निर्माण का कार्य तेजी से किया जा रहा…

    रणजीत हनुमान मंदिर में राम नवमी और हनुमान जन्मोत्सव की तैयारी शुरू

    इंदौर इंदौर के रणजीत हनुमान मंदिर में राम नवमी और हनुमान जन्मोत्सव की तैयारी शुरू हो चुकी है। आयोजन में क्या कुछ ऐसे लेकर पूरी प्लानिंग भी की जा चुकी…