सीएम शिवराज सिंह ने किसानों को दी सौगात, करोड़ों के पाइपलाइन प्रोजेक्ट का किया भूमिपूजन

उज्जैन। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उज्जैन जिले की तहसील तराना पहुंचे. जहां उन्होंने किसानों को पाइपलाइन प्रोजेक्ट की सौगात देते हुए उसका भूमिपूजन किया. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने वहां आम सभा को भी संबोधित किया.

बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उज्जैन जिले की तहसील तराना पहुंचे. जहां उन्होंने 1856.70 करोड़ रुपए के पाइपलाइन प्रोजेक्ट का भूमि पूजन किया. इस प्रोजेक्ट से घटिया, तराना और शाजापुर के 80 से अधिक गांव के किसान लाभान्वित होंगे. वहीं इससे इन्हें सिंचाई और पेयजल के लिए नर्मदा नदी का जल मिलेगा. इस योजना के 3 साल 6 महीने में पूरे होने की की संभावना है.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने बताया कि इस परियोजना से इंदौर ही नहीं उज्जैन में भी सिंचाई और पेयजल की आपूर्ति होगी. उन्होंने कहा कि समृद्ध एमपी के तहत गरीबी को जड़ से हटाकर प्रदेश को विकसित करना है.

  • Related Posts

    आलीराजपुर के बोरकुआं 13 वर्षीय एक बालिका के साथ सामूहिक दुष्कर्म, पांच आरोपित गिरफ्तार

    आलीराजपुर जिला मुख्यालय के नजदीक ग्राम बोरकुआं 13 वर्षीय एक बालिका के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना सामने आई है। तीन आरोपितों ने पीड़िता की मां की दुकान के भीतर…

    आज रंगपंचमी के साथ इंदौर की विश्व प्रसिद्ध गेर की शुरुआत होगी, स्पेशल हाथी 150 फीट दूर तक सबको भिगोएगा

    इंदौर  रंगों के त्योहार को पूरे जोर-शोर से मनाने बनाने के लिए इंदौर नगर निगम ने पूरी तैयारी कर ली हैं. इस बार इंदौर की गेर में आकर्षक झांकियां भी…