पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को सीएम शिवराज ने दी जन्मदिन की बधाई

भोपाल। चुनावी साल के चलते भले ही बीजेपी और कांग्रेस के बीच जमकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी हो. लेकिन, पार्टियां औपचारिकता निभाने में कोई मौका नहीं गंवाना चाहती, अभी मंगलवार को भोपाल में सीएम शिवराज सिंह चौहान कांग्रेस को कोसने में कोई कसर नहीं छोड़े तो बुधवार को पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को जन्मदिन की बधाई देते हुए दीर्घायु की कामना की.

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के 86वें जन्मदिन पर सीएम शिवराज सिंह ने अपने ऑफिशियल ट्वीटर अकाउंट पर बधाई देते हुए लिखा कि ‘पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को जन्मदिन की अनंत शुभकामनाएं, हमारी कामना है कि ईश्वर आपको दीर्घायु, उत्तम स्वास्थ्य एवं प्रसन्नता दें

सीएम शिवराज राजनीति से हटकर औपचारिकता निभाते रहे हैं. बीजेपी के नेताओं के जन्मदिन पर बधाई तो देते ही हैं. साथ ही कांग्रेसी नेताओं को भी बधाई देने में नहीं चूकते हैं. इससे पहले उन्होंने 19 जून को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के जन्मदिन पर बधाई दी थी.

सीएम शिवराज ने 9 दिसंबर को सोनिया गांधी के जन्म दिन पर बधाई देते हुए कहा था कि सोनिया गांधी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. आपके जन्मदिन के अवसर पर, मैं आपके बेहतर स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की कामना करता हूं.

  • Related Posts

    श्रीकृष्ण ने जहां की लीलाएं और जहां पड़े उनके चरण, सभी देवस्थानों को तीर्थ के रूप में करेंगे विकसित : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

    श्रीकृष्ण ने जहां की लीलाएं और जहां पड़े उनके चरण, सभी देवस्थानों को तीर्थ के रूप में करेंगे विकसित : मुख्यमंत्री डॉ. यादव ओंकारेश्वर लोक का किया जायेगा विकास मुख्यमंत्री…

    सीएम मोहन यादव रंगपंचमी पर करीला धाम जाएंगे, अनोखे मेले में पहुंचते हैं लाखों श्रद्धालु

    अशोकनगर देश के एकमात्र सीता माता मंदिर में 18 मार्च से 20 मार्च तक रंगपंचमी मेला लगा है। इस मेले में हर साल लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं। ये मंदिर एमपी…