बांधों के लिए 14 अरब डॉलर चंदा जुटाने की कोशिश में इमरान खान

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान बांधों के लिए 14 अरब डॉलर की विशाल रकम जुटाना चाहते हैं और वह भी आम पाकिस्तानियों से। वह इसके लिए लोगों की राष्ट्रभक्ति को माध्यम बना रहे हैं, लेकिन उनके विरोधी इसके अव्यावहारिक कह कर उनकी खिल्ली उड़ा रहे हैं।

अगर देश को जल के गंभीर संकट से उबारने की खान की यह कोशिश कामयाब होती है तो वह किकस्टार्टर के मौजूदा रेकार्ड को तोड़कर 700 गुना रकम जुटाएंगे। आम पाकिस्तानियों ने खान के आग्रह का जवाब गरमजोशी से दिया है, लेकिन अब तक जो रकम जुटाई गई है वह सागर में एक बूंद के मानिंद है।

क्रिकेटर से वजीर-ए-आजम का लंबा सफर तय करने वाले खान ने इसी महीने एक टेलिविजन अपील में लोगों को आगाह किया था, ‘हमारे पास बस 30 दिनों का पानी का भंडार है।’ ‘वाल स्ट्रीट जर्नल’ के मुताबिक अभी तक सबसे बड़ा ‘किकस्टार्टर’ अभियान ‘पेबल टाइम स्मार्टवाच’ के लिए था जिसने 32 दिन में दो करोड़ डॉलर से कुछ ज्यादा रकम जुटाई थी।

खान का दावा है कि अगर विदेशों में रह रहे सभी पाकिस्तानी एक-एक हजार डॉलर का योगदान करें तो पाकिस्तान के पास बांध बनाने के लिए कोष हो जाएगा। उन्होंने कहा, ‘मैं आपसे वादा करता हूं कि मैं आपकी रकम की हिफाजत करूंगा।’ बहरहाल, उनके आलोचक इससे इत्तेफाक नहीं करते।

पाकिस्तानी दैनिक ‘डॉन’ के आर्थिक मामलों के वरिष्ठ संवाददाता खलीक कियानी ने कहा, ‘आप क्राउडफंडिंग से 14 अरब डॉलर इकट्ठा नहीं कर सकते।’ कियानी ने कहा, ‘हमारे पास ऐसी कोई मिसाल नहीं जिसमें इतनी बड़ी रकम किसी विशाल परियोजना के निर्माण के लिए इकट्ठा की गई हो।’ बहरहाल, भ्रष्टाचार से ग्रस्त पाकिस्तान में ढेर सारे आम लोगों ने ‘ईमानदार’ खान में यकीन जताया है। इस्लामाबाद के एक दुकानदार मोहम्मद नसीम ने कहा, ‘इमरान खान हर एक रुपये का ख्याल रखेंगे।’

  • Related Posts

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन प्रशासन ने सभी संबंधित लोगों से निर्धारित तिथि व समय पर…

    छत्तीसगढ़ में रात और सुबह के समय बड़ी ठंड

    रायपुर छत्तीसगढ़ में इन दिनों मौसम में बदलाव का दौर जारी है। रात और सुबह के समय ठंड, तो दिन भर गर्मी लग रही है। नमी हवाओं की वजह से…