बीजेपी ने चुनाव प्रभारियों का किया ऐलान, प्रधान को MP, जावड़ेकर को राजस्थान की मिली जिम्मेदारी

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अध्यक्ष अमित शाह ने चुनाव प्रभारियों के नामों की लिस्ट जारी की है. शाह ने पश्चिम बंगाल के चुनाव प्रबंधन समिति का संयोजक मुकुल रॉय को बनाया है. साथ ही अरविंद मेनन को सह प्रभारी नियुक्त किया है. इसके अलावा केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को मध्य प्रदेश का चुनाव प्रभारी बनाया गया है, वहीं प्रकाश जावड़ेकर को राजस्थान का चुनाव प्रभारी नियुक्त किया है.

दरअसल मध्य प्रदेश और राजस्थान में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. वहीं पश्चिम बंगाल पर भी बीजेपी का खास फोकस है. ऐसे में पार्टी ने फुर्ती दिखाते हुए मुकुल रॉय, धर्मेंद्र प्रधान और प्रकाश जावड़ेकर को नया जिम्मा सौंपा है.

धर्मेंद प्रधान को 2004 में त्रिपुरा और 2008 में छत्तीसगढ़ का प्रभारी बनाया गया था, जहां पार्टी का प्रदर्शन खासा अच्छा रहा था. वहीं जावड़ेकर को इससे पहले कर्नाटक का प्रभारी बनाया गया, जहां बीजेपी तमाम कयासों को दरकिनार कर राज्य की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी.

  • Related Posts

    रायपुर : उद्योग मंत्री के प्रयासों से कोरबा में बिछेगा सड़कों का जाल, बजट में सौगातों की बौछार

    रायपुर कोरबा शहर समेत जिले को विकसित बनाने के क्रम में वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के सशक्त प्रयासों से 150 से अधिक सड़क परियोजना, सिंचाई परियोजना,…

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन प्रशासन ने सभी संबंधित लोगों से निर्धारित तिथि व समय पर…