
टीकमगढ़.के न बेतवा परियोजना का काम जल्द ही शुरू किया जाएगा। बान सुजारा से टीकमगढ़ और छतरपुर दोनों जिलों में 321 गांवों को पेयजल के साथ सिंचाई की सुविधा मिलेगी। जिले के खरगापुर में शुक्रवार को बान सुजारा सिंचाई परियोजना के शुभारंभ पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह बात कही। स्थानीय मेला ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने 250 करोड़ की दतिया की सीताखुदरी परियोजना,310 करोड़ की दमोह की हिरन नदी पर कुण्डलपुर परियोजना और 385 करोड़ की केन बेतवा लिक परियोजना ई शिलान्यास किया। करीब 1 घंटे 20 मिनिट की देरी से खरगापुर पहुंचे और करीब 1 घंटे का समय दिया।
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि बुंदेलखंड की धरती पर हर दो-तीन साल में सूखा पड़ता है। सरकार ने संकल्प लिया है कि बुंदेलखंड को सूखे से बचाना है। वर्षा के पानी को सहेज कर किसानों को देंगे। बान सुजारा बांध से 5000 हेक्टेयर भूमि पर सिंचाई अक्टूबर माह में शुरू होगी। जिसमें स्प्रिंकलर के माध्यम से खेतों तक पानी पहुंचेगा एवं दिसंबर माह तक 50 हजार हेक्टेयर में खेती के लिए पानी दिया जाएगा। इसके साथ ही केन बेतवा प्रोजेक्ट शुरू होते ही दोनों जिले धन्य हो जाएंगे ।
उनका कहना था कि केंद्र सरकार के पेट्रोल और डीजल के दाम कम करते ही उन्होंने तत्काल प्रदेश लागू कर दिया। मुख्यमंत्री ने सम्बल योजना, बिजली बिल माफी और सरकार की अन्य योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम में केंद्रीय महिला एंव बाल विकास राज्यमंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार ने बल्देवगढ़ क्षेत्र के तालाबोंं को बान सुजारा से जोड़े जाने की मांग की। कार्यक्रम में कलेक्टर अभिजीत अग्रवाल के द्वारा परिजयोजना से होने वाले लाभ के साथ स्वागत भाषण दिया गया है।
कार्यक्रम में विधायक के के वास्तव, निवाड़ी विधायक अनिल जैन ,अनीता नायक, राहुल लोधी, अभय प्रताप सिंह यादव ,टीकमगढ़ नपाध्यक्ष लक्ष्मी गिरी ,राकेश गिरी ,हरिशंकर खटीक, सुरेंद्र प्रताप सिंह, पीएचई के प्रमुख सचिव राधेश्याम जुलानिया,कलेक्टर अभिजीत अग्रवाल ,एसपी कुमार प्रतीक ,जिला पंचायत सीईओ विदिशा मुखर्जी सहित अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
80 लाख हेक्टेयर सिंचाई कराना लक्ष्य
मुख्यमंत्री चौहान का कहना था कि कॉग्रेस के राज में कोई बांध नहीं बनाए गए। किसानों और सूखे को लेकर केवल भाजपा सरकार ने काम किया। कॉग्रेस के समय प्रदेश में केवल 7 लाख 50 हजार हेक्टेयर में सिंचाई की जाती थी। भाजपा सरकार के प्रयासों से अब 40 लाख हेक्टेयर में सिंचाई की जाती है। मुख्यमंत्री का कहना था कि अगले पांच सालों में प्रदेश में 80 लाख हेक्टेयर क्षेत्र को सिंचित करने का काम किया जाएगा।
मंच से नहीं लिया किसी का नाम
विधानसभा चुनाव को लेकर खरगापुर क्षेत्र के लोगों को मुख्यमंत्री के द्वारा सम्भावित प्रत्याशी को लेकर इशारों की अटकलें लगाई जा रही थी। कॉग्रेस के कब्जे वाली इस सीट पर दावेदारी को लेकर भाजपा नेताओं के समर्थकों के द्वारा अलग-अलग नारेबाजी भी की जा रही थी। लेकिन मुख्यमंत्री के द्वारा मंच से और न ही अन्य किसी स्तर पर किसी प्रत्याशी को लेकर बात की गई। जिसके चलते समर्थकों में निराशा देखी गई।
जनता के बीच जाकर लिए आवेदन
कार्यक्रम के बाद जनता के बीच से आ रही लगातार आवाजों के चलते मुख्यमंत्री ने मंच से उतरकर लोगों के बीच जाकर उनके आवेदन लिए। कार्यक्रम के दौरान महिला गौंदाबाई के द्वारा शिकायत दिए जाने के लिए जोर-जोर से आवाज की गई। लेकिन जब नहीं सुनी गई तो उसने बैरीकेट से सिर पटकना शुरू कर दिया। यह देखकर मुख्यमंत्री ने उसे बुलाकर आवेदन लेकर कार्रवाई के निर्देश दिए। इस दौरान खरगापुर में महाविद्यालय और महामना एक्सपे्रस के स्टॉपेज की मांग को लेकर छात्रों ने ज्ञापन दिया।