हिलेरी पति बिल क्लिंटन के बचाव में उतरीं, कहा- मोनिका से अफेयर नहीं था सत्‍ता का दुरुपयोग

न्‍यूयॉर्क । मोनिका लेविंस्‍की से रिश्‍ते जगजाहिर होने पर पूर्व राष्‍ट्रपति बिल क्लिंटन का इस्‍तीफा नहीं देने का निर्णय सही था। अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन और बिल क्लिंटन की पत्‍नी ने पति का बचाव करते हुए एक इंटरव्‍यू के दौरान यह कहा। हिलेरी ने कहा कि मोनिका के साथ बिल क्लिंटन का अफेयर करना सत्‍ता का गलत इस्‍तेमाल नहीं है, इसलिए इस्‍तीफा न देने का फैसला सही था।

बिल क्लिंटन और मोनिका लेविंस्‍की का अफेयर 90 के दशक में काफी चर्चा में रहा था। तरह-तरह के सवाल बिल क्लिंटन के चरित्र पर उठाए गए थे। लेकिन हिलेरी क्लिंटन इसके बावजूद आज भी अपने पति का बचाव करते हुए नजर आती हैं। दरअसल, हाल ही में सीबीएस न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में हिलेरी से इससे संबंधित सवाल पूछा गया था। इस पर हिलेरी अपने पति के बचाव में नजर आईं। हालांकि उन्‍होंने बिल क्लिंटन के अफेयर को लेकर कोई राय नहीं रखी।

हिलेरी से इंटरव्‍यू में पूछा गया था कि क्या लगभग 20 साल पहले 1998 में मोनिका लेविंस्‍क्‍भ्‍ के साथ उनके रिश्तों का खुलासा होने के बाद बिल क्लिंटन को अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए था? इसके जवाब में हिलेरी ने कहा, ‘बिल्कुल नहीं, उनका निर्णय सही था।’ उन्‍होंने कहा, ‘मोनिका वयस्क थी। सभी अपनी जिंदगी में किए गए निर्णयों के लिए जिम्‍मेदार होते हैं।’

गौरतलब है कि न्यूयॉर्क से डेमोक्रेटिक सीनेटर क्रिस्टन गिलीब्रांड ने हाल ही में न्यूयॉर्क टाइम्स को दिए इंटरव्‍यू में कहा था कि बिल क्लिंटन को उस समय इस्तीफा देना चाहिए था। क्रिस्टन के इस बयान के बाद हिलेरी ने यह बयान दिया है। रिपब्लिकन के बहुमत वाले सदन में दिसंबर 1998 में बिल पर महाभियोग चलाया गया था, लेकिन सीनेट ने उन्हें आरोपों से बरी कर दिया और इस तरह बिल क्लिंटन ने अपना कार्यकाल पूरा किया।

  • Related Posts

    रायपुर : उद्योग मंत्री के प्रयासों से कोरबा में बिछेगा सड़कों का जाल, बजट में सौगातों की बौछार

    रायपुर कोरबा शहर समेत जिले को विकसित बनाने के क्रम में वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के सशक्त प्रयासों से 150 से अधिक सड़क परियोजना, सिंचाई परियोजना,…

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन प्रशासन ने सभी संबंधित लोगों से निर्धारित तिथि व समय पर…