दिग्विजय सिंह की पत्नी अमृता सीएम शिवराज के खिलाफ लड़ सकती हैं चुनाव, लिस्ट हुई वायरल

भोपाल। मप्र चुनाव में कांग्रेस के सभी 230 प्रत्याशियों की एक लिस्ट वायरल हो रही है। इस लिस्ट के अनुसार शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ दिग्विजय सिंह की दूसरी पत्नी और पूर्व पत्रकार अमृता सिंह चुनाव लड़ सकती हैं। दिग्विजय खुद चुनाव से दूर रहेंगे वह ऐसा पहले ऐलना कर चुके हैं। खास बात यह है कि वायरल होने वाली इस लिस्ट में ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम नहीं है। वहीं, कमलनाथ छिंदवाड़ा सीट से चुनाव लड़ेगे।

वायरल हो रही लिस्ट को लेकर दावा किया जा रहा है कि बैठक के बाद मध्यप्रदेश कांग्रेस कमिटी ने 230 उम्मीदवारों की सूची पार्टी आलाकमान को सौंपी है जिसपर राहुल गाँधी द्वारा कल फैसला लिया जा सकता हैं सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे लिस्ट में 230 उम्मीदवारों के नाम है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही लिस्ट-
पार्टी की गुटबाजी को दरकिनार कर शीर्ष नेतृत्व ने जातीय समीकरण पर दिया ख़ास ध्यान
कमलनाथ छिंदवाड़ा से लड़ेंगे चुनाव, सिंधिया चुनाव नहीं लड़ेंगे।
निमाड़ में अरुण यादव के क़रीबियों को विशेष तरजीह दी गई है।
रानी अमृता सिंह लड़ सकती हैं शिवराज के खिलाफ चुनाव, लिस्ट में उनका भी नाम है।
वर्तमान विधायकों पर आलाकमान का विश्वास बरकरार नजर आ रहा है।

कांग्रेस के मास्टर प्लान से बीजेपी खेमे में हड़कंप मचा है। गौरतलब है बीजेपी में टिकटों के बंटवारे पर आम सहमति नहीं बन सकी है। हालांकि इन नामों की पुष्टि नहीं हो सकी है कि पार्टी द्वारा ही इनकी घोषणा की गई है। इसके पहले कल कांग्रेस ने 80 नामों की लिस्ट को मंजूरी दी थी।

  • Related Posts

    चीता गामिनी और उसके 4 शावकों को कूनो नेशनल पार्क के खुले जंगल में छोड़ा गया.

     श्योपुर भारत की महत्वाकांक्षी चीता संरक्षण परियोजना के तहत सोमवार को मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क (KNP) में एक और बड़ा कदम उठाया गया. दक्षिण अफ्रीकी मादा चीता गामिनी…

    जबलपुर में लड्‌डुओं की एक ऐसी दुकान खुली जिसे भगवान चला रहे , यहां पर कोई मालिक या कर्मचारी नहीं है

     जबलपुर जबलपुर में एक ऐसी दुकान की शुरुआत हुई है जिसमें दुकान के मालिक प्रभु लड्डू गोपाल हैं। इस दुकान में लड्डू का भाव सिर्फ एक तय किया गया है…