मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की जन आशीर्वाद यात्रा : बड़ों के दावे फेल, छोटों ने दिखाया दम

इंदौर । मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की जन आशीर्वाद यात्रा में जनता कम कार्यकर्ता ज्यादा थे। सच्चाई तो ये है कि बड़े नेताओं के दावे फेल हो गए। यात्रा से पहले कहा गया था कि रथ के आगे दस हजार और पीछे पांच हजार होना चाहिए। सच्चाई तो ये है कि पांच हजार की संख्या तो एक जगह कहीं भी जमा नहीं हुई। छोटे नेताओं ने अपने दम पर भीड़ जुटाकर पार्टी की प्रतिष्ठा बचा ली।

कल मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की जन आशीर्वाद यात्रा इंदौर की छह विधानसभाओं में घूमी। जैसी भीड़ जमा होने का दावा किया जा रहा था, वैसा माहौल कहीं भी नजर नहीं आया। वास्तविकता में यात्रा जनता का आशीर्वाद लेने वाली थी, लेकिन कार्यकर्ता ही नजर आए।

जनता के अते-पते नहीं थे, इसके पीछे की एक वजह रविवार की छुट्टी और बाजार का बंद होना भी था। यात्रा के पहले बैठक में राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने विधायकों को बोल दिया था कि उनके क्षेत्र में दस हजार की संख्या एक साथ कम से कम होना चाहिए।

वहीं यात्रा प्रभारी बाबूसिंह रघुवंशी ने रथ के आगे दस हजार चलने और पांच हजार पीछे चलने की बात कही थी। ये बात तो किसी भी विधानसभा में नजर नहीं आई। दो नंबर विधायक रमेश मेंदोला को छोड़कर भीड़ जुटाने में सभी कमजोर साबित हुए। लंबा रूट और देर रात होने के बावजूद दो नंबर में खासी भीड़ जमा थी।

इन्होंने विधानसभा में बचाई लाज

एक नंबर
यात्रा में विधायक सुदर्शन गुप्ता भी ताकत दिखाने में कमजोर साबित हुए। उनके क्षेत्र में सपना निरंजन चौहान, पार्षद मनोज मिश्रा और गोलू शुक्ला ने ताकत दिखाकर इज्जत रखी। चौहान के मंच पर कृष्णमुरारी मोघे के अलावा सुदर्शन के सारे विरोधी मौजूद थे। वहीं मिश्रा का मंच ७०० फीट लंबा था, जो बड़ा गणपति से शुरू होकर जिंसी तक लगा था। पूरे मंच पर महिलाएं मौजूद थीं जिन्होंने स्वागत किया।

दो नंबर
चंद्रगुप्त मौर्य चौराहे से दो नंबर की यात्रा शुरू हुई, जहां पर बड़ा भारी एलईडी मंच लगा हुआ था। शाम ७ बजे से भीड़ जमा थी और यात्रा रात ९ बजे करीब पहुंची। जैसे-जैसे यात्रा आगे बढ़ती गई, वैसे-वैसे कारवां बढ़ता गया। सिर्फ अभिनंदन नगर में मामला कमजोर रहा, लेकिन गौरी नगर तक पहुंचने के बाद यात्रा ने दम पकड़ लिया। आईटीआई रोड पर दो नंबर के अधिकांश पार्षदों ने मंच लगा रखे थे।

तीन नंबर
इस विधानसभा में विधायक उषा ठाकुर के साथ में सभी दावेदारों ने अलग-अलग ताकत दिखाई। गोपी नेमा, गोविंद मालू, ललित पोरवाल, शोभा गर्ग व दिनेश पांडे सहित कई दावेदारों ने मंच लगाकर कार्यकर्ताओं को इक_ा कर रखा था, जो यात्रा में बाद में शामिल हुए। गर्ग के मंच पर सरकार की योजना का लाभ लेने वाले मौजूद थे। यात्रा चलने के दौरान संख्या का टोटा साफ नजर आ रहा था। हालांकि हाल ही में भाजपा में शामिल हुए जगदीश धनेरिया भी भीड़ जुटाकर यात्रा में पहुंचे।

चार नंबर
चार नंबर विधानसभा भाजपा की अयोध्या कहलाती है, लेकिन वो कल तामझाम में ही नजर आ रही थी। झंडे, पोस्टर और भगवा साडिय़ां जरूर लोगों के घर व दुकानों पर दिखाई दिए। तंग गलियां होने के बावजूद भीड़ नजर नहीं आई। क्षेत्र में जैसी संख्या होना थी, वो नहीं थी। मजेदार बात ये है कि सीतलामाता बाजार में राजसिंह गौड़ का मंच लगा था, जिस पर पूर्व पार्षद लोकेंद्र सिंह सहित कई महापौर से नाराज नेता मौजूद थे।

पांच नंबर
जंजीरवाला चौराहा के पास से यात्रा सभा के साथ शुरू हुई। इस सभा में ५०० से ज्यादा लोग नहीं थे। पंचम व गोमा की फैल से होते हुए जब यह यात्रा नेहरू नगर पहुंची, तब खासी भीड़ थी। मुकेश राजावत, चंदूराव शिंदे, अजय नरुका, दिलीप शर्मा, अजीत रघुवंशी, नंदकिशोर पहाडिय़ा और पप्पी शर्मा सहित कई नेताओं ने बड़े-बड़े मंच लगा रखे थे।

राऊ
यात्रा वैशाली नगर चौराहे से शुरू हुई थी। जब शिवराज सिंह का रथ वहां पहुंचा, बहुत कम संख्या थी, लेकिन थोड़ी दूरी पर चलने के बाद मधु वर्मा और रवि रावलिया के नेतृत्व में काफिला सामने से आया, तब जाकर जान में जान आई। पूरी टीम पहले वर्मा के यहां इक_ा हुई और बाद में रैली के रूप में पहुंची। नजारा देखकर शिवराज ने दोनों नेताओं को रथ रोक कर उसमें खड़ा किया।

होर्डिंग में नजर आईं साधना भाभी
जन आशीर्वाद यात्रा के स्वागत में मुख्यमंत्री चौहान के अलावा उनकी पत्नी साधना सिंह के भी होर्डिंग नजर आए। बड़ा गणपति पर पार्षद मनोज मिश्रा ने उनके बड़े-बड़े कटाउट लगा रखे थे। आईडीए अध्यक्ष शंकर लालवानी के पंढरीनाथ मंदिर के सामने लगे लोक संस्कृति मंच के मंच के आसपास उनके होर्डिंग लगे थे जो खासी चर्चा का विषय थे।

संगठन मंत्री ने बनाई रिपोर्ट
यात्रा के पूरे समय मुख्यमंत्री चौहान के साथ में विजयवर्गीय, रघुवंशी, गोपी नेमा और संगठन मंत्री जयपालसिंह चावड़ा थे। चावड़ा रथ के अंदर से नजारा देखते रहे कि किस-किस ने क्या-क्या किया। बकायदा उन्होंने कई जगहों की वीडियो भी बनाई।

एयरपोर्ट पर छोडऩे पहुंचे चंद नेता
यात्रा खत्म होने के बाद एयरपोर्ट पर चंद नेता सीएम को छोडऩे पहुंचे, जिसमें विजयवर्गीय के अलावा महापौर गौड़, प्रदेश प्रवक्ता जेपी मूलचंदानी, पार्षद मिश्रा और शुक्ला मौजूद थे। मिश्रा को देख विजयवर्गीय ने टिप्पणी की कि बहुत सारी महिलाएं थीं तुम्हारे मंच पर। शिवराज बोले कि पूरे वार्ड की महिलाएं ले आए थे क्या?

  • Related Posts

    प्रदेश का मौसम19 मार्च से बदलेगा… रीवा, जबलपुर व शहडोल सहित 15 जिलों में होगी बारिश

     भोपाल  अलग-अलग स्थानों पर बनी मौसम प्रणालियों के असर से आ रही नमी के कारण प्रदेश में बादल छाने लगे हैं। कहीं-कहीं हल्की वर्षा भी हो रही है। इससे दिन…

    MP वक्फ बोर्ड अध्यक्ष ने जंतर&मंतर धरने को बताया अनैतिक, कांग्रेस पर लगाया आरोप

    भोपाल मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सनवर पटेल ने जंतर-मंतर पर वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ चल रहे धरने को गैरजरूरी करार दिया है. उन्होंने कहा कि हर किसी…