शादी के लिए दुल्हे राजा रणवीर इतने दिनों की लेंगे छुट्टी, दीपिका के जन्मदिन की है यह प्लानिंग

मुंबई। रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. खास बात यह है कि दोनों 14 और 15 नवंबर को शादी के पवित्र बंधन में बंधेंगे। ऐसे में सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रणवीर सिंह ने अपने काम से लगभग तीन हफ्ते की छुट्टी ली है, ताकि वह अपनी शादी को पूरी तरह से एन्जॉय कर सकें.

रणवीर सिंह ने अपनी फिल्म सिम्बा की शूटिंग शेड्यूल को उसी अनुसार तय किया है, ताकि वह अपनी शादी के बाद तसल्ली से छुट्टी से लौट कर फिल्म का काम पूरा कर सकें. रणवीर और दीपिका शादी के बाद लंबी छुट्टियां इसलिए भी नहीं ले रहे हैं, क्योंकि रणवीर को सिम्बा का काम पूरा करना है. जबकि दीपिका को भी अपनी मेघना गुलजार वाली फिल्म पर काम शुरू करना है.

बता दें कि रणवीर की आने वाली फिल्म गल्ली बॉय की शूटिंग तो पूरी हो चुकी है, लेकिन फिल्म के प्रमोशन में भी रणवीर को जुड़ना है. खबर है कि रोहित शेट्टी को रणवीर और दीपिका की शादी की प्लानिंग पहले से पता था, यही वजह है कि उन्होंने अपनी फिल्म का शूटिंग शेड्यूल उसी अनुसार तैयार किया है.

रणवीर आगामी 10 नवंबर से छुट्टी पर जा रहे हैं. शादी से लौटने के बाद दोनों बेंगलुरु में फैमिली फंक्शन का हिस्सा बनेंगे और इसके बाद दोनों मुंबई लौट कर एक ग्रैंड रिस्पेशन देने वाले हैं. फिर रणवीर दिसंबर के पहले हफ्ते से पूरी तरह से सिम्बा के प्रमोशन में जुड़ जायेंगे. खबर यह भी है कि पांच जनवरी जो कि दीपिका का जन्मदिन होता है, उस वक़्त रणवीर एक बार फिर से छुट्टी लेंगे.

  • Related Posts

    रायपुर : उद्योग मंत्री के प्रयासों से कोरबा में बिछेगा सड़कों का जाल, बजट में सौगातों की बौछार

    रायपुर कोरबा शहर समेत जिले को विकसित बनाने के क्रम में वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के सशक्त प्रयासों से 150 से अधिक सड़क परियोजना, सिंचाई परियोजना,…

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन प्रशासन ने सभी संबंधित लोगों से निर्धारित तिथि व समय पर…