भारतीय टीम के बाद अब इस टीम से बाहर हुए युवराज और हरभजन सिंह

नई दिल्ली । रणजी ट्रॉफी के आगामी सत्र के लिए पंजाब की टीम की घोषणा कर दी गई है। टीम की कप्तानी मंदीप सिंह को सौंपी गई है, जबकि अनुभवी युवराज सिंह और हरभजन सिंह को टीम से बाहर कर दिया गया है। पंजाब को अपना पहला मैच एक नवंबर को आंध्र प्रदेश के खिलाफ खेलना है।

मालूम हो कि युवराज ने कुछ दिन पहले कहा था कि वह किसी युवा खिलाड़ी की जगह टीम में नहीं खेलना चाहते। इस बार टीम में युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है और शायद इसी वजह से उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया।

हरभजन ने टीम के लिए विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट भी नहीं खेला था, ऐसे में उन्हें टीम में शामिल किए जाने की संभावना कम ही थी। मंदीप की कप्तानी में पंजाब का प्रदर्शन विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार रहा था। हालांकि, उनकी टीम नॉकआउट तक नहीं पहुंच पाई थी, लेकिन प्रदर्शन अच्छा रहा था। पंजाब की टीम को इस टूर्नामेंट में खराब मौसम की वजह से नुकसान उठाना पड़ा था।

  • Related Posts

    रायपुर : उद्योग मंत्री के प्रयासों से कोरबा में बिछेगा सड़कों का जाल, बजट में सौगातों की बौछार

    रायपुर कोरबा शहर समेत जिले को विकसित बनाने के क्रम में वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के सशक्त प्रयासों से 150 से अधिक सड़क परियोजना, सिंचाई परियोजना,…

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन प्रशासन ने सभी संबंधित लोगों से निर्धारित तिथि व समय पर…