जारी है किंग कोहली और बुमराह का जलवा, वनडे रैंकिंग में टॉप पर हैं बरकरार

दुबई । भारतीय कप्तान विराट कोहली और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने आइसीसी एकदिवसीय रैंकिंग में क्रमश: बल्लेबाजों और गेंदबाजों की सूची में अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा है। कोहली 899 अंक के साथ शीर्ष पर बरकरार हैं।

पहले दो स्थान पर हैं दो भारतीय बल्लेबाज़

विराट कोहली ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज़ में लगातार तीन मैचों में शतक जड़े थे। इसी के साथ विराट कोहली ये कमाल करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी भी बन गए थे। कोहली के इस शानदार प्रदर्शन के बाद ही ये तय हो गया था कि कोहली आइसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर एक पर ही बरकरार रहेंगे। इस लिस्ट में विराट कोहली के बाद भारतीय उप कप्तान रोहित शर्मा दूसरे स्थान पर कायम हैं।

रोहित के सलामी जोड़ीदार शिखर धवन बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष 10 में शामिल एक अन्य भारतीय हैं। वह आठवें स्थान पर हैं। उन्हें एक स्थान का फायदा हुआ है। पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी 20वें स्थान पर हैं।

बुमराह का जलवा भी है कायम

गेंदबाजों की सूची में बुमराह 841 अंक के साथ पहले स्थान पर बरकरार हैं। कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को भी शीर्ष 10 में जगह मिली है। कुलदीप जहां तीसरे स्थान पर कायम हैं वहीं चहल तीन स्थान के फायदे से पांचवें पायदान पर पहुंच गए हैं।

अफगानिस्तान के राशिद खान 353 अंक के साथ फिलहाल दुनिया के शीर्ष ऑलराउंडर हैं। टीम रैंकिंग में भारत 121 अंक के साथ इंग्लैंड (126 अंक) के बाद दूसरे स्थान पर बना हुआ है।

  • Related Posts

    रायपुर : उद्योग मंत्री के प्रयासों से कोरबा में बिछेगा सड़कों का जाल, बजट में सौगातों की बौछार

    रायपुर कोरबा शहर समेत जिले को विकसित बनाने के क्रम में वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के सशक्त प्रयासों से 150 से अधिक सड़क परियोजना, सिंचाई परियोजना,…

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन प्रशासन ने सभी संबंधित लोगों से निर्धारित तिथि व समय पर…