
वॉशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप से बहस के बाद रिपोर्टर का वाइट हाउस का प्रेस पास रद्द किए जाने के मामले में टीवी चैनल सीएनएन ने मुकदमा ठोक दिया है। टीवी चैनल ने वाइट हाउस के खिलाफ मुकदमा कर दिया है। टीवी चैनल के रिपोर्टर जिम अकोस्टा के सवालों पर डॉनल्ड ट्रंप भड़क गए थे। गुस्साए ट्रंप ने अकोस्टा पर नस्लीय सवाल पूछने का आरोप लगाते हुए कहा था कि तुम असभ्य और क्रूर हो।
इसके बाद वाइट हाउस की ओर से जिम अकोस्टा को जारी किया गया प्रेस पास निलंबित कर दिया गया था। अमेरिकी प्रेस संगठनों ने प्रेस पास सस्पेंड किए जाने की निंदा की थी। सीएनएन ने इस मामले को लेकर बयान जारी कर कहा, ‘जिम अकोस्टा का पास बहाल किए जाने की मांग के तहत हमने कोर्ट का रुख किया है। हमने कोर्ट से अकोस्टा को स्थायी तौर पर राहत दिए जाने की मांग की है।’
बता दें कि रिपब्लिकन पार्टी से आने वाले प्रेजिडेंट डॉनल्ड ट्रंप अपने कार्यकाल में मीडिया से कई बार टकराव की स्थिति में आ चुके हैं। खासतौर पर सीएनएन मीडिया समूह उनके निशाने पर रहा है। गौरतलब है कि पिछले सप्ताह ट्रंप उस वक्त भड़क गए थे, जब अकोस्टा ने उनसे मेक्सिको से आने वाले प्रवासी लोगों के अमेरिका घुसने और रूस की ओर से राष्ट्रपति चुनाव में दखल किए जाने के मामले में सवाल किया था।