फराह का यह खास तोहफा दीपवीर के लिए, दीपिका के भाई ने लिखा ये इमोशनल लेटर

मुंबई। दीपिका और रणवीर की 14 नवंबर को कोंकणी अंदाज में शादी संपन्न हो गयी है. अब 15 नवंबर को दोनों की सिंधि रिति रिवाज से शादी संपन्न होगी. खास बात यह है कि भारत समेत पाकिस्तान में भी उनके चर्चे हैं.

ऐसे में उन्हें बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटीज ने बधाई दी है, जिनमें से खबर है कि फराह खान जिन्होंने दीपिका को इंडस्ट्री में पहली बार लॉन्च किया था, उन्हें खास तोहफा दिया है. उन्होंने रणवीर और दीपिका के हाथों का इंप्रेशन लेकर पर्सनलाइज्ड इंप्रेशन दिया है. फराह खान ने उन्हें उस दिन सरप्राइज कर दिया, जिस दिन दोनों फराह के घर खुद शादी का न्योता देने पहुंचे थे. फराह ने घर पर भावना जसारा जो कि कास्टिंग आर्टिस्ट हैं, उन्हें बुलाया था और उनके हाथों से इसे बनवाया. खुद रणवीर और दीपिका भी यह आइडिया देख कर पूरी तरह हैरान हो गये थे.

लेकिन दोनों को ही यह तोहफा बेहद पसंद आया. वहीं दीपिका की कजिन भाई अमित पादुकोण ने ट्विटर पर दोनों के लिए ही प्यार भरा मेसेज लिखा है. उन्होंने लिखा है कि यह एक मैजिकल वीक रहा. पूरी तरह से प्यार में डूबा हुआ. परियों की शादी वाले इस प्यार की आत्माओं का मिलन हुआ है. रणवीर का हमारे परिवार में स्वागत है. साथ ही उन्होंने लिखा है कि दीपिका आप इससे कम डिजर्व नहीं करती हैं.

  • Related Posts

    इंडिया और वेस्टइंडीज मास्टर्स के बीच रायपुर में आज होगी भिड़ंत

    रायपुर नवी मुंबई स्थित डीवाई पाटिल स्टेडियम में 22 फरवरी को क्रिकेट के दिग्गजों का महादंगल यानी इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML) का शानदार आगाज़ हुआ और अब तक इस लीग…

    रायपुर : उद्योग मंत्री के प्रयासों से कोरबा में बिछेगा सड़कों का जाल, बजट में सौगातों की बौछार

    रायपुर कोरबा शहर समेत जिले को विकसित बनाने के क्रम में वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के सशक्त प्रयासों से 150 से अधिक सड़क परियोजना, सिंचाई परियोजना,…