
हनोई: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने वियतनाम में भारतीय समुदाय के लोगों की द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने में अहम भूमिका निभाने के लिए सोमवार को सराहना की तथा उनसे भारत के साथ जुडऩे, सहयोग तथा आगे बढऩे के लिए नए अवसरों का लाभ उठाने को कहा।
कोविंद ने यहां भारतीय समुदाय के एक कार्यक्रम में कहा ,‘‘मैं आपको इस यात्रा में ज्ञान का साझेदार, निवेशक के तौर पर और सांस्कृतिक राजदूत के रूप में साथ जुडऩे के लिए प्रेरित करता हूं।’’ उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने वस्तु एवं सेवा कर लागू करने सहित अनेक अहम आर्थिक सुधार किए हैं।
राष्ट्रपति ने उन्हें 21 से 23 जनवरी के बीच वाराणसी में आयोजित प्रवासी भारतीय दिवस में आने का न्योता देते हुए कहा कि जो नीतिगत कदम उठाए गए हैं उससे भारत ने पिछले चार वर्ष में ‘कारोबार में सहूलियत संबंधी विश्व बैंक की सूची में लंबी छलांग लगाई है। इसके साथ ही उन्होंने भारत-वियतनाम की मित्रता की सराहना भी की। उन्होंने कहा, ‘‘बेहद मुश्किल वक्त में हमारे लोग एक दूसरे के साथ खड़े रहे। हमारे महान नेताओं-महात्मा गांधी तथा राष्ट्रपति हो चिन मिन्ह ने हमें साझा पथ पर चलने की राह दिखाई है।’’