LIVE IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया को लगा तीसरा झटका, डार्सी शॉर्ट आउट

मेलबर्न । भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 सीरीज का दूसरा मैच मेलबर्न ंमें खेला जा रहा है। दूसरे टी-20 मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया ने 5.3 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 35 रन बना लिए हैं।

भारत को मिली 3 सफलता

भारत को पहली सफलता के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ा, तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच को विकेटकीपर रिषभ पंत के हाथों कैच आउट करवाया, फिंच अपना खाता भी नहीं खोल पाए।

इसके बाद खलील अहमद ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका दिया, इस तेज गेंदबाज ने खतरनाक बल्लेबाज क्रिस लिन को 13 रन के स्कोर पर क्रुणाल पांड्या के हाथों कैच आउट करवाया। खलील ने डार्सी शॉर्ट को क्लीन बोल्ड कर भारत को तीसरी सफलता दिलाई, शॉर्ट केवल 14 रन ही बना सके

भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं

भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है, इसका मतलब है कि युजवेंद्र चहल को फिर से प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला है। 3 मैचों की सीरीज में 1-0 से पीछे चल रही टीम इंडिया के लिए ये मैच करो या मरो वाला है, अगर भारत दूसरा टी-20 मैच भी हार जाता है जो सीरीज उसके हाथ से निकल जाएगी।

ऑस्ट्रेलिया टीम में एक बदलाव

मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने एक बदलाव किया है बिली स्टेनलिक की जगह नाथन कूल्टर नाइल को टीम में शामिल किया गया है। बिली टखने की चोट से जूझ रहे हैं।

भारत की प्लेइंग इलेवन

विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, केएल राहुल, दिनेश कार्तिक, रिषभ पंत, कृणाल पांड्या, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद।

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन

डार्सी शॉर्ट, एरॉन फिंच, क्रिस लिन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, बेन मैकडेरमोट, एलेक्स कैरी, नाथन कूल्टर नाइल , एंड्रयू टाइ, एडम जंपा, जेसन।

  • Related Posts

    मनेन्द्रगढ़&भरतपुर में जल जागरूकता अभियान में महिलाओं की रही सक्रिय भागीदारी

    एमसीबी मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के मनेन्द्रगढ़ विकासखंड के ग्राम पसौरी एवं भरतपुर विकासखंड के ग्राम तिलौली-बहरासी में कलेक्टर  डी. राहुल वेंकट के निर्देशानुसार एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता…

    मनेंद्रगढ़ राजस्व विभाग, पुलिस, एनएच एवं नगरपालिका की संयुक्त टीम का बड़ा एक्शन

    मनेंद्रगढ़ राजस्व विभाग, पुलिस, एनएच एवं नगरपालिका की संयुक्त टीम का बड़ा एक्शन   यातायात नियमों का सुचारू रूप से पालन कराने एवं उलंघन करने वालों पर चलाया संयुक्त अभियान…