ऋतिक रोशन ने एक्स वाइफ के लिए लिखा इमोशनल पोस्ट, बोले- ‘यह है सुजैन, मेरी सबसे…’

एक समय ऐसा था जब ऋतिक रोशन और सुजैन खान के रिश्ते की मिसाल दी जाती थी। दोनों बॉलीवुड के बेस्ट कपल्स में से एक थे लेकिन उनके अचानक अलग होने की खबर ने सबको चौंका दिया। साल 2014 में दोनों ने आपसी सहमति से तलाक ले लिया। हालांकि तलाक के बाद भी दोनों कई मौकों पर साथ नजर आए।

ऐसी खबरें भी आई थी कि हो सकता है दोनों फिर से शादी कर लें। ऋतिक और सुजैन ने अलग होने के बाद भी ये साबित किया कि बच्चों की क्वालिटी पैरेंटिंग के लिए उन दोनों से अच्छा कोई नहीं हो सकता। दोनों पहले की तरह ही अपने बच्चों के साथ हॉलीडे मनाने भी जाते हैं।

दोनों के बीच तलाक के बाद भी वही बॉन्डिंग देखने को मिलती है जो रिश्ते में रहने के दौरान थी। कभी सुजैन ऋतिक की तारीफ करती दिखती हैं तो कभी ऋतिक इमोशनल पोस्ट लिखकर अपना प्यार जाहिर करते हैं। हाल ही में ऋतिक रोशन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक इमोशनल पोस्ट लिखा। इसमें उन्होंने जाहिर किया कि जरूरी नहीं कि रिश्ता टूट जाने के बाद प्यार खत्म हो जाए।

ऋतिक ने लिखा- ‘यह है सुजैन, मेरी सबसे करीबी दोस्त और मेरी एक्स वाइफ भी, जो मेरे और बच्चों के साथ बिताए समय को कैप्चर कर रही है। यह अपने आप में एक मूमेंट है। यह हमारे बच्चों को सिखाता है कि लाइन्स और आइडिया के बीच बंट चुकी इस दुनिया में साथ रहना मुमकिन है। आप भले ही खुद के लिए अलग चीजें चाहते हों लेकिन बावजूद इसके बिना बंटे भी रहा जा सकता है।’

इससे पहले सुजैन के पिता संजय खान ने भी कहा था कि वो सच में चाहते है कि दोनों एक साथ फिर से आ जाएं। 14 साल चले इस रिश्ते के टूटने की वजह सुजैन और अर्जुन रामपाल का कथित अफेयर बता जा रहा था। हालांकि ये सभी खबरें महज अफवाहें निकली। वर्क फ्रंट की बात करें तो ऋतिक ‘सुपर 30’ में नजर आने वाले हैं। विकास बहल द्वारा निर्देशित और साजिद नाडियाडवाला के एनजीई प्रोडक्शंस द्वारा प्रस्तुत, ऋतिक रोशन अभिनीत ‘सुपर 30’ अगले साल 25 जनवरी को रिलीज होगी।

  • Related Posts

    मनेन्द्रगढ़&भरतपुर में जल जागरूकता अभियान में महिलाओं की रही सक्रिय भागीदारी

    एमसीबी मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के मनेन्द्रगढ़ विकासखंड के ग्राम पसौरी एवं भरतपुर विकासखंड के ग्राम तिलौली-बहरासी में कलेक्टर  डी. राहुल वेंकट के निर्देशानुसार एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता…

    मनेंद्रगढ़ राजस्व विभाग, पुलिस, एनएच एवं नगरपालिका की संयुक्त टीम का बड़ा एक्शन

    मनेंद्रगढ़ राजस्व विभाग, पुलिस, एनएच एवं नगरपालिका की संयुक्त टीम का बड़ा एक्शन   यातायात नियमों का सुचारू रूप से पालन कराने एवं उलंघन करने वालों पर चलाया संयुक्त अभियान…