आयुष्मान खुराना की पत्नी को दोबारा डिटेक्ट हुआ कैंसर, सोशल मीडिया पर बोलीं – ‘आधी जंग बाकी है’

बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना इस वक्त बुरे दौर से गुजर रहे हैं। आयुष्मान की पत्नी ताहिरा कश्यप हाल ही में कैंसर का इलाज करवाकर वापस आई थीं लेकिन अब उन्हें दोबारा से कैंसर डिटेक्ट हुआ है। इस बात का खुलासा खुद ताहिरा ने सोशल मीडिया पर किया है। ताहिरा का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस पोस्ट से फैंस काफी दुखी हैं।

किसी भी जानलेवा बीमारी से जूझना काफी मुश्किल होता है। आयुष्मान की पत्नी ताहिरा कश्यप को ब्रेस्ट कैंसर हुआ था। पहले यह कैंसर 0 स्टेज पर था जिसे हराकर ताहिरा घर वापस आ गई थीं। अब ताहिरा को दोबारा कैंसर डिटेक्ट हुआ है और अब यह पहले स्टेज पर पहुंच गया है। दोबारा कैंसर डिटेक्ट होने की जानकारी ताहिरा ने सोशल मीडिया पर देते हुए कहा – ‘अभी आधी जंग बाकी है।’

ताहिरा कश्यप ने लिखा – ‘मेरा मानना है कि अगर कोई मुसीबत आपके रास्ते में आती है तो आप पर है कि आप उसे हराएं और अपने आप को बेहतर बनाएं। मेरा अपग्रेटेड वर्जन कैंसर के स्टेज 1 से लड़ रहा है। मेरी कीमोथेरेपी के 12 सेशन होने हैं। 6 हो चुके हैं और 6 बाकी हैं। मेरी पोस्ट मेरे इस सफर को समर्पित है। आधी लड़ाई मैं जीत चुकी हूं। आधी उन लोगों के लिए लड़ना चाहती हूं जो इससे गुजर रहे हैं।’

ताहिरा ने आगे लिखा – ‘मजबूत बनो, हम इससे उभरेंगे। मेरे आस-पास के लोगों के लिए भी बहुत आभार जिन्होंने मेरा साथ दिया।’ ताहिरा ने अपनी बीमारी की जानकारी भी खुद सोशल मीडिया पर दी थी। ताहिरा ने पोस्ट में बताया था कि उन्हें दाहिने ब्रेस्ट में उच्च स्तर की कोशिकाओं वाला डीसीआईएस (डक्टल कार्सिनोमा इन सितु) है। ताहिरा ने उस वक्त मास्टेक्टोमी कराया था इसके बाद वह काम पर लौट आई थीं।

आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप मशहूर लेखक हैं। आपको बता दें, इन दिनों बॉलीवुड में कई सारे स्टार्स कैंसर से जूझ रहे हैं। सोनाली बेंद्रे न्यूयॉर्क में इलाज करवा रही हैं तो वहीं हाल ही में नफीसा अली को कैंसर डिटेक्ट हुआ था। नफीसा अली ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वो कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया के साथ दिखाई दी थीं। नफीसा अली ने लिखा था – ‘मैंने तीसरे चरण का कैंसर डायग्नोस कराया है। अपने बेहतरीन दोस्त से मिली और उन्होंने मुझे कैंसर से लड़ने के लिए शुभकामनाएं दीं।’

  • Related Posts

    उज्जैन&गरोठ फोरलेन हाईवे के अगले तीन महीने के अंदर चालू हो जाएगा

    उज्जैन उज्जैन-गरोठ फोरलेन हाईवे पर बड़ा अपडेट सामने आया है। इस फोरलेन हाईवे पर आने वाले महीनों में गाड़ियां 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ने लगेंगी। इस परियोजना…

    मुख्यमंत्री मोहन यादव आज राजगढ़ में, 200 बेड के नए अस्पताल का लोकार्पण और रेन बसेरे का भूमिपूजन करेंगे

    राजगढ़ ख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज विवार को राजगढ़ का दौरा करेंगे। सीएम का हेलिकॉप्टर दोपहर 2 बजे पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड पर उतरेगा। वह रोड शो के जरिए जिला…