कांग्रेस का एक राजदार हाथ लगा है, पता नहीं किस किस के नाम सामने आएंगे- मोदी

राजस्थान के रण में विधानसभा चुनाव प्रचार के आखिरी दिन दौसा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि दिल्ली में राग दरबारी गाने वालों को पता ही नहीं चलेगा कि हवा का रुख क्या है ? कांग्रेस में सेनापति तो दूर सिपाही तक नहीं बचा है. मोदी ने कहा कि कांग्रेस का एक राजदार हाथ लगा है. पता नहीं किस किस के नाम सामने आएंगे.

बुधवार को दौसा जिले के नांगल प्यारीवास में आयोजित सभा में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमलावर होते हुए कहा कि कांग्रेस में एक परिवार की चार पीढ़ियों ने राज किया है. इस एक परिवार के बाहर न तो नाम है और ना कोई नाम दिखता है. अब न तो उनके पास सेनापति बचा है और न ही उनके पास सिपाही हैं. जब उनका राज था तब तो उन्होंने देश में व्याप्त समस्याओं का समाधान करने की नहीं सूझी और अब हमसे चार साल का हिसाब मांग रहे हैं.

विकास ही हमारा मंत्र
मोदी ने कहा हाल ही में एक राजदार को दुबई से पकड़ा है जो इनके सारे राज खोलेगा. पता नहीं किस किस के नाम सामने आएंगे. इसलिए उनको परेशानी हो रही है. इस परिवार ने सदैव वोट बैंक की राजनीति की है यहां तक की आदिवासियों के लिए भी कुछ नहीं किया. हम विकास करते हैं और विकास ही हमारा मंत्र है. सभा के दौरान मोदी ने केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं को भी गिनाया.

  • Related Posts

    रायपुर : मुख्यमंत्री साय 8 मार्च को जशपुर के सलियाटोली में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर और सामूहिक विव

    रायपुर : मुख्यमंत्री साय 8 मार्च को जशपुर के सलियाटोली में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर और सामूहिक विवाह में होंगे शामिल मुख्यमंत्री साय 365 नवविवाहित जोड़ों को देंगे आशीर्वाद मुख्यमंत्री साय…

    मनेन्द्रगढ़&भरतपुर में जल जागरूकता अभियान में महिलाओं की रही सक्रिय भागीदारी

    एमसीबी मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के मनेन्द्रगढ़ विकासखंड के ग्राम पसौरी एवं भरतपुर विकासखंड के ग्राम तिलौली-बहरासी में कलेक्टर  डी. राहुल वेंकट के निर्देशानुसार एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता…