विराट कोहली का बड़ा बयान, ऑस्ट्रेलिया में सिर्फ मैच जीतने नहीं बल्कि सीरीज जीतने आए हैं

एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 31 रनों से हराने के बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि ये तो बस शुरुआत है, हम यहां सिर्फ मैच जीतने नहीं बल्कि सीरीज जीतने आए हैं. एडिलेड टेस्ट जीतने के बाद विराट कोहली ने बयान दिया, ‘मुझे अपनी टीम के गेंदबाजों पर फक्र है. हमने सिर्फ 4 गेंदबाजों के साथ 20 विकेट ले डाले, जो कि एक बडी उपलब्धि है. ऐसा हमने पहले नहीं किया है. ये दिखाता है कि अगर बल्लेबाज अच्छा खेल दिखाएंगे तो हम अगले टेस्ट मैच भी जीतेंगे. हम जीत के हकदार थे और हमें जीत मिली.’

एडिलेड टेस्ट की पहली पारी में शतक और दूसरी पारी में अर्धशतक जड़ने वाले बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को मैन ऑफ द मैच चुना गया और विराट कोहली ने उनकी जमकर तारीफ की. पुजारा ने बयान दिया, ‘पुजारा की ये पारियां बेश्कीमती हैं. हम पहले दिन लंच से पहले बैकफुट पर थे लेकिन उन्होंने अपने संयम और हौसले से हमें वापसी दिलाई. हम हमेशा जानते थे कि अगर स्कोरबोर्ड पर रन बने तो घरेलू टीम दबाव में आ जाएगी. 15 रनों की बढ़त हमारे लिए सोने की तरह थी. दूसरी पारी में भी पुजारा और रहाणे ने शानदार बल्लेबाजी की.’

टीम इंडिया को मिली रोमांचक जीत पर विराट बोले, ‘ऐसी चीजें टेस्ट मैच में होती रहती है. पूरे मैच में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं. आपको बस शांत रहने की जरूरत होती है. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अच्छा जज्बा दिखाया लेकिन हमने अपनी रणनीति के मुताबिक काम किया. मैं ये नहीं कहूंगा कि मैं शांत था लेकिन आपको अपने हाव-भाव छिपाने होते हैं.’

आपको बता दें भारतीय टीम के 323 रनों के लक्ष्य के जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 291 रनों पर ऑल आउट हो गई और पहला टेस्ट मैच हार गई. इस जीत के साथ ही भारत 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गया. आपको बता दें विराट कोहली भारत के पहले कप्तान हैं जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया में सीरीज का पहला ही टेस्ट मैच जीतने का कारनामा किया है. ऑस्ट्रेलिया में खेली पिछली 11 टेस्ट सीरीज में भारत ने पहला टेस्ट मैच कभी नहीं जीता था. साथ ही आपको बता दें एडिलेड में भारत ने 15 साल बाद जीत दर्ज की है.

  • Related Posts

    मनेन्द्रगढ़&भरतपुर में जल जागरूकता अभियान में महिलाओं की रही सक्रिय भागीदारी

    एमसीबी मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के मनेन्द्रगढ़ विकासखंड के ग्राम पसौरी एवं भरतपुर विकासखंड के ग्राम तिलौली-बहरासी में कलेक्टर  डी. राहुल वेंकट के निर्देशानुसार एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता…

    मनेंद्रगढ़ राजस्व विभाग, पुलिस, एनएच एवं नगरपालिका की संयुक्त टीम का बड़ा एक्शन

    मनेंद्रगढ़ राजस्व विभाग, पुलिस, एनएच एवं नगरपालिका की संयुक्त टीम का बड़ा एक्शन   यातायात नियमों का सुचारू रूप से पालन कराने एवं उलंघन करने वालों पर चलाया संयुक्त अभियान…