मुख्यमंत्री कमलनाथ का ऐलान, कन्या विवाह योजना में अब मिलेंगे 51 हजार रुपये

मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री बनते ही कमलनाथ ने कर्ज माफी का ऐलान कर दिया है. इसके अलावा कमलनाथ ने तीन और ऐलान किए हैं. जिनमें प्रदेश के 70 प्रतिशत लोगों को जो रोजगार देने वाले को मदद मिलेगी. कन्या विवाह की सहायता राशि की घोषणा करना और पूरे प्रदेश में चार गारमेंट पार्क बनेंगे ताकि आर्थिक गतिविधियां तेज हो सकें.

खास बात यह है कि इनमें से एक ऐलान में संशोधन किया गया है. कन्या विवाह और निकाह योजना में संशोधन कर अनुदान राशि 28 हजार से बढ़ाकर 51 हजार कर दिया है.

बता दें कि कमलनाथ ने मध्य प्रदेश के 18वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है. कमलनाथ ने मुख्‍यमंत्री बनते ही अपने चुनावी वादे पर अमल किया. उन्‍होंने सीएम की कुर्सी पर बैठते ही किसानों की कर्जमाफी की फाइल पर दस्‍तखत किए. इसके कदम के तहत किसानों का दो लाख रुपये तक का कर्ज माफ होगा.

कर्जमाफी का मौजूदा और डिफाल्टर किसानों को भी फायदा होगा. सहकारी के साथ ही राष्ट्रीय बैंकों से भी इस बारे में चर्चा की गई है. कर्ज माफी की फाइल पर साइन करने के बाद मुख्‍यमंत्री कमलनाथ ने कहा, ‘मैंने अपना वादा पूरा किया.’ अनुमान लगाया जा रहा है कि वे बेरोजगारों को महंगाई भत्ता देने का ऐलान भी जल्‍द कर सकते हैं. इसको लेकर एक ड्राफ्ट तैयार हो चुका है.

  • Related Posts

    मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ पुलिस नक्सलवाद को खत्म करने के लिए मिलकर रणनीति बनाएंगी

    भोपाल  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अगले वर्ष तक देश से नक्सलवाद की समस्या को समाप्त करने का लक्ष्य रखा है। नक्सली मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ को एक…

    30 मार्च से चैत्र नवरात्र की होगी शुरुआत, रेवती नक्षत्र से आरंभ साधना 5 गुना शुभ फल प्रदान करेगी माँ

    उज्जैन चैत्र शुक्ल प्रतिपदा पर 30 मार्च को देवी आराधना का पर्व चैत्र नवरात्र का आरंभ होगा। तिथि मतांतर से इस बार नवरात्र आठ दिन के रहेंगे। खास बात यह…