पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान बोले, टाइगर अभी जिंदा है

भोपाल : लगता है बॉलिवुड के भाई जान सलमान खान की मूवी ‘टाइगर जिंदा है’ के डायलॉग केवल पब्लिक को ही नहीं शिवराज सिंह चौहान को भी भाते हैं। बुधवार को शिवराज सिंह चौहान ने इसे साबित किया और एक कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें चिंता करने की कोई जरूरत नहीं क्यों, ‘टाइगर अभी जिंदा है।’

अपनी बुधनी विधानसभा के लोगों का शुक्रिया अदा करते हुए एमपी के पूर्व सीएम चौहान ने कहा, ‘इस बात की चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है कि उनका क्या होगा। मैं अब भी यहीं हूं।’ अपनी रोचक टिप्पणियों के लिए मशहूर शिवराज इससे पहले भी राजनीतिक विरोधियों पर वन लाइनर्स या कविता की पंक्तियों से से निशाना साधते रहे हैँ।

एक इसी तरह के वाकये में एमपी विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान शिवराज ने राहुल गांधी पर भी एक निशाना साधा था। तब शिवराज ने राहुल गांधी के लिए कहा था कि, ‘तुम तो ठहरे परदेशी साथ क्या निभाओगे।’ बता दें कि हालिया विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने एमपी में बीजेपी के 15 साल के शासन को खत्म करने में सफलता पाई है।

  • Related Posts

    मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ पुलिस नक्सलवाद को खत्म करने के लिए मिलकर रणनीति बनाएंगी

    भोपाल  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अगले वर्ष तक देश से नक्सलवाद की समस्या को समाप्त करने का लक्ष्य रखा है। नक्सली मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ को एक…

    30 मार्च से चैत्र नवरात्र की होगी शुरुआत, रेवती नक्षत्र से आरंभ साधना 5 गुना शुभ फल प्रदान करेगी माँ

    उज्जैन चैत्र शुक्ल प्रतिपदा पर 30 मार्च को देवी आराधना का पर्व चैत्र नवरात्र का आरंभ होगा। तिथि मतांतर से इस बार नवरात्र आठ दिन के रहेंगे। खास बात यह…