कोहली को चैलेंज दे रहा था ये विदेशी क्रिकेटर, विराट ने ऐसे दिया मुंहतोड़ जवाब

दुबई । पर्थ टेस्ट मैच हारने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के लिए एक अच्छी खबर आई है। पर्थ टेस्ट मैच में शानदार पारी खेलते हुए शतक जमाने वाले कोहली अभी भी आइसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक बल्लेबाज़ हैं। एडिलेड टेस्ट मैच में कोहली का बल्ला कुछ खास कमाल नहीं कर सका था। एडिलेड में कोहली के बल्ले के फ्लॉप रहने के बाद न्यूज़ीलैंड के कप्तान केन विलियमसन से कोहली की बादशाहत को खतरा बढ़ गया था। विलियमसन के कोहली की बादशाहत को चैलेंज देने के बाद विराट ने पर्थ में शतक जड़कर इस खतरे को दूर कर लिया है।

कोहली और विलियमसन के बीच बढ़ा अंतर

पिछली बार जब आइसीसी की टेस्ट रैंकिंग आई थी तो कोहली 920 अंकों के साथ पहले और विलियमसन 913 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर रहे थे। इन दोनों के बीच में सिर्फ सात अंको का फासला था। कोहली को दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 123 रन बनाने से 14 अंक मिले। नई रैंकिंग में कोहली ने 934 अंकों के साथ अपनी नंबर वन की कुर्सी को कायम रखा है। विलियमसन ने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट में 91 रन बनाए। उनके कुल 915 अंक हैं ।विलियमसन अभी भी दूसरे नंबर पर हैं। अब इन दोनों के बीच का फासला 19 अंकों का हो गया है।

नई रैंकिंग की बात की जाए तो भारत के चेतेश्वर पुजारा चौथे स्थान पर बनें हुए हैं और उनके 816 अंक हैं। कोहली और पुजारा के अलावा कोई और भारतीय बल्लेबाज़ टॉप-10 में शुमार नहीं है। वहीं पंत 11 पायदान चढकर 48वें स्थान पर है जबकि भारतीय उपकप्तान अजिंक्य रहाणे दो पायदान ऊपर शीर्ष 15 में आ गए हैं ।

आइसीसी रैंकिंग टॉप-10 टेस्ट बल्लेबाज़

1. विराट कोहली- 934 अंक

2. केन विलियमसन- 915 अंक

3. स्टीव स्मिथ- 892 अंक

4. चेतेश्वर पुजारा- 816 अंक

5. जो रूट- 807 अंक

6. डेविड वार्नर- 787 अंक

7. दिमुथ करुणारत्ने- 752 अंक

8. डीन एल्गर- 724 अंक

9. एशर अली- 708 अंक

9. हेनरी निकोल्स- 708 अंक

शमी और बुमराह को हुआ फायदा

वहीं अगर गेंदबाज़ी की बात की जाए तो आइसीसी की इस ताज़ा रैंकिंग में भारत के मुकाबले ऑस्ट्रेलियाई टीम को ज़्यादा फायदा हुआ है। ऑफ स्पिनर नाथन लियोन ने सात स्थान की छलांग लगाते हुए सातवां स्थान हासिल किया है। वहीं पैट कमिंस आठवें और जोश हेजलवुड नौवें नंबर पर हैं। भारत की तरफ से मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह को फायदा हुआ है। शमी ने दो और बुमराह ने पांच स्थानों की छलांग लगाई है। शमी अब 24वें और बुमराह 28वें नंबर पर आ गए हैं।

आइसीसी रैंकिंग टॉप-10 टेस्ट गेंदबाज़

1. कागिसो रबादा- 882 अंक

2. जेम्स एंडरसन- 874 अंक

3. वर्नोन फिलेंडर-826 अंक

4. मोहम्मद अब्बास- 821 अंक

5. रवींद्र जडेजा- 796 अंक

6. आर. अश्विन- 778 अंक

7. नाथन लियोन- 766 अंक

8. पैट कमिंस- 761 अंक

9 जोश हेजलवुड- 758 अंक

10. यासिर शाह- 757 अंक

  • Related Posts

    इंडिया और वेस्टइंडीज मास्टर्स के बीच रायपुर में आज होगी भिड़ंत

    रायपुर नवी मुंबई स्थित डीवाई पाटिल स्टेडियम में 22 फरवरी को क्रिकेट के दिग्गजों का महादंगल यानी इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML) का शानदार आगाज़ हुआ और अब तक इस लीग…

    रायपुर : उद्योग मंत्री के प्रयासों से कोरबा में बिछेगा सड़कों का जाल, बजट में सौगातों की बौछार

    रायपुर कोरबा शहर समेत जिले को विकसित बनाने के क्रम में वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के सशक्त प्रयासों से 150 से अधिक सड़क परियोजना, सिंचाई परियोजना,…