छन्नी लगा कर आधी-अधूरी कर्ज माफ़ी की, लेकिन वो ये जान लें कि मैं सोया नहीं हूं: शिवराज

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हाल ही में काफी सुर्खियां बंटोर रहे हैं। पहले जहां उनका सलमान खान की फिल्म का डायलॉग टाइगर जिंदा है सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो वहीं अब उन्होंने ट्विटर के जरिए कांग्रेस पर हमला किया है। शिवराज ने ट्वीट करते हुए लिखा कि कांग्रेस ने मेरे भाई बहनों के साथ घोर अन्याय किया है।

क्या है शिवराज का ट्वीट
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार शाम को ट्वीट करते हुए लिखा- 31 मार्च 2018 तक का टाइम बैरियर लगा कर, छन्नी लगा कर आधी-अधूरी क़र्ज़ माफ़ी की घोषणा मेरे प्रदेश के किसान भाइयों-बहनों के साथ घोर अन्याय है। कांग्रेस को ऐसे छलावे से दूर रहना चाहिए।लेकिन, ये वो ठीक से जान ले कि मैं सोया नहीं हूँ, मै जाग रहा हूँ और मेरी पैनी नज़रें उन पर ही हैं।

कमलनाथ ने पूरा किया वादा
बता दें कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री बनते ही कमलनाथ ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी एवं प्रदेश के विधानसभा चुनाव में पार्टी के वचन पत्र में किए गए कर्ज माफी के वादे के मुताबिक सोमवार की शाम को सबसे पहले किसानों के दो लाख रुपए तक की कर्जमाफी की फाइल पर हस्ताक्षर किए गए थे। कर्ज माफी की फाइल पर हस्ताक्षर के बाद मध्य प्रदेश के किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. राजेश राजोरा ने इस संबंध में तुरंत उसी दिन आदेश जारी कर दिए गए थे।

बुधवार को दिए टाइगर वाले बयान के बाद शिवराज ने गुरुवार सुबह एक ट्वीट भी किया। अपने ट्वीट में शिवराज ने कहा कि हर लंबी दौड़ या फिर ऊंची छलांग से पहले दो कदम पीछे हटना पड़ता है। शिवराज के इस ट्वीट के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं। वहीं राजनीतिक जानकार इसे लोकसभा चुनाव की तैयारियों से भी जोड़कर देख रहे हैं।

हार की समीक्षा
विधानसभा चुनाव में मिली हार की समीक्षा और लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर भाजपा के तमाम वरिषअट नेताओं की बैठक बुधवार को रात 10 बजे पार्टी दफ्तर में हुई। बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज, केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह और संगठन महामंत्री सुहास भगत के साथ अन्य नेता भी मौजूद रहे। बैठक में पदाधिकारियों से मिले फीडबैक पर बात होने के साथ ही उन वजहों पर भी बात की गई जिनकी वजह से पार्टी को विधानसभा चुनाव में हार का मुंह देखना पड़ा। बता दें कि एक दिन पहले ही मंगवार को पार्टी प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक हुई थी, जिसमें कई पदाधिकारियों ने हार के कारण बताए थे।

  • Related Posts

    मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ पुलिस नक्सलवाद को खत्म करने के लिए मिलकर रणनीति बनाएंगी

    भोपाल  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अगले वर्ष तक देश से नक्सलवाद की समस्या को समाप्त करने का लक्ष्य रखा है। नक्सली मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ को एक…

    30 मार्च से चैत्र नवरात्र की होगी शुरुआत, रेवती नक्षत्र से आरंभ साधना 5 गुना शुभ फल प्रदान करेगी माँ

    उज्जैन चैत्र शुक्ल प्रतिपदा पर 30 मार्च को देवी आराधना का पर्व चैत्र नवरात्र का आरंभ होगा। तिथि मतांतर से इस बार नवरात्र आठ दिन के रहेंगे। खास बात यह…