चीनी नागरिकों के लिए ई-वीजा सुविधा जारी रहेगी

बीजिंग । चीनी पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए भारत ने उनके लिए ई-वीजा सुविधा को बनाए रखने का फैसला किया है। इस विशेष वीजा सुविधा के बावजूद बीते साल महज 2.4 लाख चीनी पर्यटक ही भारत गए जबकि 14 लाख भारतीय चीन आए। विशेष वीजा की यह सुविधा विभिन्न सम्मेलनों में भाग लेने आए और मरीजों के तीमारदारों को भी मिलती है।

अगस्त में भारतीय पर्यटन राज्य मंत्री केजे अल्फोंस ने 20 भारतीय टूर ऑपरेटर्स के साथ मिलकर बीजिंग, वुहान और शंघाई में चीनी पर्यटकों को आकर्षित करने वाले कार्यक्रम किए। लेकिन उन्हें पर्याप्त सफलता नहीं मिली। गुरुवार को बीजिंग स्थित भारतीय दूतावास ने खास वर्ग के चीनी लोगों के लिए भारत सरकार ई-वीजा सुविधा जारी रखेगी।

इससे पहले किसी सेमिनार या सम्मेलन में भाग लेने के लिए भारत जाने के लिए व्यक्ति को पहले भारत सरकार से अनुमति लेनी पड़ती थी। ई-वीजा सुविधा पर्यटकों, कारोबारियों, इलाज कराने आए लोगों, उनके तीमारदारों और सम्मेलन-सेमिनार में भाग लेने के लिए भारत आने वाले चीनी यात्रियों को मिलती है।

  • Related Posts

    रायपुर : उद्योग मंत्री के प्रयासों से कोरबा में बिछेगा सड़कों का जाल, बजट में सौगातों की बौछार

    रायपुर कोरबा शहर समेत जिले को विकसित बनाने के क्रम में वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के सशक्त प्रयासों से 150 से अधिक सड़क परियोजना, सिंचाई परियोजना,…

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन प्रशासन ने सभी संबंधित लोगों से निर्धारित तिथि व समय पर…