कमलनाथ के अलावा कांग्रेस के और कौन-कौन नेता सरकार चला रहे हैं: शिवराज

भोपाल : मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री कमलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस की नवगठित सरकार पर निशाना साधा है। गुरुवार को चौहान ने कहा कि मंत्रियों के विभागों के वितरण में इतना अधिक समय लगना चिंता का विषय है। चौहान ने कांग्रेस के विभिन्न गुटों के नेताओं के बीच इसके लिए मची कथित खींचतान को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि ऐसे में सवाल पैदा होता है कि मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री के अलावा और कौन-कौन सरकार को चला रहा है।

चौहान ने अपने निवास पर संवाददाताओं से कहा, ‘मुख्यमंत्री की शपथ के बाद मंत्रियों की शपथग्रहण में इतना अधिक समय लगा और अब मंत्रियों के विभागों के वितरण को लेकर कांग्रेस नेताओं के बीच मची खींचतान चिंता का विषय है।’ उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल में किसे मंत्री बनाया जाए और क्या विभाग दिया जाए यह मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार होता है। पर, जिस तरह की खबरें आ रही हैं उससे लग रहा है कि मुख्यमंत्री अपने मंत्री तय नहीं कर रहे हैं बल्कि कांग्रेस के अलग-अलग गुट के नेता मंत्री तय कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘मुख्यमंत्री चयन के कई दिनों बाद मंत्रियों की शपथ हो पाई और अब विभाग नहीं बंट पा रहे हैं।’

चौहान ने कहा कि मध्य प्रदेश के इतिहास में अब तक ऐसा कभी नहीं हुआ। चौहान ने कहा कि कांग्रेस को 30 नवंबर तक का किसानों का दो लाख रुपये का ऋण माफ करना चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जो कहा वह करना पड़ेगा। आरएसएस की शाखाओं पर प्रतिबंध लगाने के सवाल पर बीजेपी नेता ने कहा कि एक बार पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने और इंदिरा गांधी ने ऐसा प्रतिबंध लगाया था लेकिन उन्हें इसे हटाना पड़ा।

  • Related Posts

    पीथमपुर में यूका कचरा : तीनों ट्रायल रन की रिपोर्ट अब 27 मार्च को कोर्ट में होगी प्रस्तुत

    इंदौर भोपाल से लाए गए 337 टन कचरे में से तीस टन कचरे का निपटान हो चुका है। इस दौरान हानिकारक गैसें ज्यादा नहीं निकली, लेकिन अभी कचरे की राख…

    ग्वालियर शहर के कंपू स्थित कमलाराजा अस्पताल में देर रात बड़ा हादसा, एसी में शार्ट सर्किट के बाद लगी आग

    ग्वालियर ग्वालियर शहर के कंपू स्थित कमलाराजा अस्पताल में शनिवार-रविवार की मध्य रात्रि करीब डेढ़ बजे बड़ा हादसा हो गया। यहां एसी में शार्ट सर्किट के बाद विद्युत उपकरणों में…